PM Modi Sachin Tendulkar Anshuman Gaekwad: क्रिकेट समुदाय के लिए एक दुखद क्षण शुरू हो चुका है, क्योंकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ का रक्त कैंसर से लंबे समय तक जूझने के बाद निधन हो गया। अंशुमान गायकवाड़ (Anshuman Gaekwad) 71 वर्ष के थे, जब उन्होंने अंतिम सांस ली। इस खबर ने पूरे देश के क्रिकेट फैंस को झकझोर कर रख दिया है। क्रिकेट जगत और उससे परे की प्रमुख हस्तियों ने अपनी संवेदना व्यक्त की है। जिसमें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल है।
Anshuman Gaekwad को इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
आपको बताते चलें कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व क्रिकेटर को श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर लिखा, “श्री अंशुमान गायकवाड़ जी को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा। वे एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी और एक बेहतरीन कोच थे। उनके निधन से बहुत दुख हुआ। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”
Shri Anshuman Gaekwad Ji will be remembered for his contribution to cricket. He was a gifted player and an outstanding coach. Pained by his demise. Condolences to his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 31, 2024
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने एक ट्वीट के माध्यम से लिखा, "अंशु भाई के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। मुझे 1980 के दशक में उनके खिलाफ खेलने का सौभाग्य मिला था और साथ ही 1990 के दशक के अंत में मैं उनके द्वारा प्रशिक्षित भी हुआ था। इन वर्षों के दौरान, वह भारतीय क्रिकेट की कुछ शानदार यादों का हिस्सा थे। एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी और कोच, क्रिकेट में उनका योगदान बहुत बड़ा है और उसे हमेशा याद रखा जाएगा। उनका धैर्य और सीधा-सादा स्वभाव सबसे अलग था। हम वर्षों तक संपर्क में रहे और आखिरी बार हमने कुछ महीने पहले ही बात की थी। इस कठिन समय में उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले।"
Grieved by the news of Anshu bhai's passing. I had the privilege of playing against him in the 1980s as well as being coached by him during the late 1990s.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 1, 2024
Between these years, he was part of some wonderful memories in Indian cricket. A gifted player and coach, his contribution… pic.twitter.com/AOr0eO9ACO
वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी ट्वीट कर लिखा, “श्री अंशुमान गायकवाड़ के परिवार और मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। पूरे क्रिकेट जगत के लिए यह दुखद घटना है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।”
My deepest condolences to the family and friends of Mr Aunshuman Gaekwad. Heartbreaking for the entire cricket fraternity. May his soul rest in peace🙏
— Jay Shah (@JayShah) July 31, 2024
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने भी ट्वीट कर लिखा, “RIP अंशु भाई.. बहुत भयानक खबर”
RIP Anshu bhai .. terrible terrible news pic.twitter.com/cdR7FvJDf4
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) July 31, 2024
भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान हेड कोच गौतम गंभीर ने भी ट्वीट कर लिखा, “अंशुमान गायकवाड़ जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। भगवान उनके परिवार और प्रियजनों को शक्ति प्रदान करें।”
Saddened by news of the demise of Anshuman Gaekwad ji. May god give strength to his family & loved ones. pic.twitter.com/64PT3VLyU4
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 31, 2024
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक ट्वीट कर लिखा, “हमारे बड़ौदावासी और भारतीय गौरव अंशुमान गायकवाड़ के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। हम उन्हें प्यार और सम्मान से अंशु सर कहते थे। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएँ।”
Deeply saddened to hear the demise of our Barodian and Indian pride Anshuman Gaekwad. We use to call him Anshu sir with love and respect. My condolences to his family and friends. pic.twitter.com/KfaR0NMbmp
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 1, 2024
हर्षा भोगले ने भी ट्वीट कर लिखा, “यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि भारतीय क्रिकेट के सबसे साहसी योद्धाओं में से एक अंशुमान गायकवाड़ कैंसर से अपनी लड़ाई हार गए। वह बहादुर, बुद्धिमान थे और हमारे खेल से बहुत प्यार करते थे। उनके परिवार को उन पर बहुत गर्व हो सकता है।”
Very saddened to hear that one of the most gritty fighters in Indian cricket, Anshuman Gaekwad, has lost his battle to cancer. He was brave, intelligent and loved our game deeply. His family can be very proud of him.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) July 31, 2024
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भी क्रिकेटर की याद में ट्वीट कर लिखा, “श्री अंशुमान गायकवाड़ जी के निधन से बहुत दुःख हुआ। एक खिलाड़ी और कोच के रूप में भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान उल्लेखनीय था। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएँ। ॐ शांति।।”
Deeply saddened by the passing of Shri Anshuman Gaekwad ji. His contributions to Indian cricket as a player and coach were remarkable.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 1, 2024
My heartfelt condolences to his family and friends.
ॐ शांति।। pic.twitter.com/D8oN4KR9pg
READ MORE HERE :