Table of Contents
Mumbai Indians ने आईपीएल 2025 के अपने तीसरे मुकाबले में इस सीजन की पहली जीत अर्जित की है। उन्होंने पिछले साल की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स को काफी आसानी से 8 विकेट से हराया है और 43 गेंद शेष रहते ही इस मुकाबले में उन्होंने जीत अपने नाम कर ली थी।
Mumbai Indians के लिए इस सीजन की शरूआत निराशाजनक हुई थी, जहां पहले दोनों ही मुकाबले टीम को गवाने पड़े थे, लेकिन इस तीसरे मुकाबले में उन्होंने वापसी की है। इस मुकाबले में उन्होंने ऑल राउंड प्रदर्शन किया है जहां न सिर्फ 2 अहम अंक हासिल किए है बल्कि अंक तालिका में भी लंबी छलांग लगाई है।
Mumbai Indians की जीत के बाद अंक तालिका में लंबी छलांग:
आईपीएल 2025 के 12वें मुकाबले में Mumbai Indians ने केकेआर को 8 विकेट से हराकर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की हैं। इस बड़ी जीत से उनके नेट रन रेट में भी काफी सुधार हुआ है।
इस मुकाबले से पहले वें अंक तालिका में अंतिम स्थान पर थे वहीं इस जीत के बाद वें अंक तालिका में छठे स्थान पर आ गए हैं।
कैसा है अंक तालिका का हाल:
वही बाकी अंक तालिका के बारे में बात की जाए तो 2 जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम टॉप 2 में बनी हुई हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स तीसरे, चौथे और 5वें स्थान पर मौजूद हैं।
अंक तालिका के निचले भाग के बारे में बात की जाए तो मुंबई इंडियंस के बाद 7वें स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स मौजूद हैं। वहीं सनराइजरर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और केकेआर क्रमशः 8वें, 9वें, और 10वें स्थान पर मौजूद हैं।
केकेआर अंतिम स्थान पर मौजूद:
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उन्होंने लंबे इंतज़ार के बाद आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। हालाँकि इस सीजन में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है जहाँ उन्होंने 3 मुकाबले खेले है और सिर्फ 1 जीत के साथ अंतिम स्थान पर मौजूद हैं।
Read More Here: