LSG Vs RCB: लखनऊ फिर से मारेगी बाजी या आरसीबी करेगी हिसाब बराबर

अब LSG Vs RCB मैच को जीतकर बदला लेने का आरसीबी की टीम पूरा प्रयास करेगी। पिछले मैच में जिस तरह से लखनऊ ने आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए बड़ी जीत हासिल की थी, ।

lsg 2..png

image credit IPL/bcci

New Update

लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में 1 मई, सोमवार को लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीमें आपस में टकराएंगी। ये इस सीजन IPL 2023 में दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत होगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच बेंगलुरु के चिन्ना स्वामी स्टेडियम में मुक़ाबला हुआ था, जिसमें अच्छी स्थिति में होने के बावजूद भी RCB को हार का सामना करना पड़ा था।

अब LSG Vs RCB मैच को जीतकर बदला लेने का आरसीबी की टीम पूरा प्रयास करेगी। अपने पिछले 5 मैचों में दोनों टीमों ने 3-3 मैच जीते हैं, जबकि 2-2 मैच गंवाए हैं। पिछले मैच में जिस तरह से लखनऊ ने आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए बड़ी जीत हासिल की थी, उससे उसके हौसले बुलंद होंगे। वहीं आरसीबी को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। 

 ये भी पढ़ें: CSK vs PBKS: 11 साल बाद चेपॉक में जीता पंजाब, चेन्नई को 4 विकेट से हराया

हेड टू हेड 

rcb lsg 1 .png

  • कुल मैच: 3
  • LSG जीता: 1 
  • RCB जीता: 2 

ये भी पढ़ें: ऐसी दीवानगी... माही पर जान न्योछावर करने को तैयार है यह जबरा फैन, ख्वाहिश- सालों खेलें MS Dhoni

लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल 

rcb lsg .png

लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच कब खेला जाएगा?
लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच 1 मई, सोमवार को खेला जाएगा।

लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।

लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच कब शुरू होगा?
लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।

TV पर लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच कैसे देखें?
लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा। 

इसके अलावा इसकी जानकारी आप हमारी वेबसाइट 'स्पोर्ट्स यारी डॉट कॉम' और हमारे यूट्यूब चैनल 'स्पोर्ट्स यारी' पर भी विजिट कर प्राप्त कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: CSK vs PBKS: टॉस से ऐन पहले स्टेडियम पहुंची चेन्नई की टीम, माही ने बिना प्रैक्टिस के ही लिए बैटिंग का फैसला

मौसम और पिच

rcb lsg 3 .png

इकाना स्टेडियम की पिच बनाने में काली मिट्टी का उपयोग किया गया है। इससे तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है। बीच के ओवर के दौरान स्पिनरों को भी मदद मिलती है, जैसा कि पिछले मैचों में लखनऊ के स्पिनर्स ने करके भी दिखाया है। दूसरी पारी में अगर ओस आई, तो वो महत्वपूर्ण रोल अदा करती है, फिर गेंदबाजी करना कठिन हो जाता है। वैसे अगर बल्लेबाज जम जाएं, तो उनके लिए भी कुछ आसानी होती है। 

सोमवार को बारिश की 60% संभावना है, इस बात के काफी आसार हैं कि बारिश मैच में रुकावट डालेगी। बादलों के छाए रहने के कारण ह्यूमिडिटी 86% तक रहेगी। तापमान न्यूनतम 21 और अधिकतम 28 डिग्री रहेगा। हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। 

ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस में हुई इंग्लैंड के वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज की एंट्री, अचानक मिली टीम में जगह

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग-11

rcb lsg 2 .png

लखनऊ सुपर जायंटस: केएल राहुल (कप्तान), काइली मेयर्स, अमित मिश्रा, कुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, आवेश खान, यश ठाकुर,  नवीन उल हक, आयुष बड़ोनी, रवि बिश्नोई।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, वानिन्दु हसरंगा, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, हर्षल पटेल, आकाश दीप, डेविड विली, मोहम्मद सिराज। 

#Lucknow Super Giants #IPL 2023 #royal challengers bangalore #lsg vs rcb
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe