Preity Zinta on Virat Kohli And Shreyas Iyer: पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प क्वेश्चन एंड आंसर का सेशन किया, जिसमें उन्होंने अपनी टीम और खिलाड़ियों के बारे में कई अहम बातें शेयर कीं। इस दौरान एक फैन ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर सवाल पूछा, जिसके जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इस दौरान प्रीति जिंटा ने श्रेयस अय्यर की खूब तारीफ की और विराट कोहली के साथ 18 साल पुराने वक्त को भी याद किया।
श्रेयस अय्यर पर प्रीति जिंटा का जवाब
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) से एक यूजर ने पूछा, "श्रेयस अय्यर एक इंसान और कप्तान के तौर पर कैसे हैं?"
इस सवाल के जवाब में प्रीति जिंटा ने श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की और कहा, "श्रेयस एक बहुत ही जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं और कप्तान के तौर पर भी शानदार हैं। खेल के मैदान पर वह काफी टैक्टिकल और आक्रामक रहते हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह बहुत ही प्यारे और शांत स्वभाव के इंसान हैं। हम बहुत खुश हैं कि वह पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। आईपीएल नीलामी में हम केवल उन्हें ही कप्तान बनाने का सोच रहे थे, और हमारी टीम की रणनीति पूरी तरह से उनके इर्द-गिर्द थी।"
Shreyas is a very down to earth guy and an amazing captain. Very tactical and aggressive in his approach as a player, but the sweetest and the most soft-spoken guy. We are very happy that he is leading Punjab kings & happier we could get him in the auction as he was our first &… https://t.co/Q5AjBXWci0
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) April 28, 2025
विराट कोहली पर प्रीति जिंटा की यादें
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) से एक और यूजर ने विराट कोहली से जुड़ा सवाल पूछा। यूजर ने पूछा, "आप विराट कोहली से क्या बात कर रही थीं?"
इसके जवाब में प्रीति जिंटा ने विराट कोहली के बारे में अपनी यादें साझा करते हुए कहा, "हम एक-दूसरे को अपने बच्चों की तस्वीरें दिखा रहे थे और उनके बारे में बातें कर रहे थे। समय सच में बहुत जल्दी गुजरता है… जब 18 साल पहले विराट से पहली बार मिली थी, तब वह एक जोश से भरा हुआ टीनएजर था, जिसमें भरपूर टैलेंट और उत्साह था। आज भी वही जोश उसमें है, लेकिन अब वह एक आइकॉन बन चुका है और एक शानदार पिता है, जो बच्चों के साथ वक्त बिताता है।"
We were showing each other pictures of our children & talking about them ! Time does fly… When I first met Virat 18 years ago, he was a spirited teenager buzzing with talent & fire - today he still has that fire & is an icon & a very sweet & doting father ❤️ https://t.co/FNFXLRR7Wi
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) April 28, 2025
Preity Zinta ने अब खत्म किया क्वेश्चन एंड आंसर सेशन
28 अप्रैल को दोपहर 2:04 बजे प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर क्वेश्चन एंड आंसर सेशन के बारे में एक पोस्ट शेयर की। जिसमें उन्होंने फैंस से क्रिकेट और आईपीएल से जुड़ी बातें करने का अनुरोध किया। दो घंटे बाद शाम 4:19 बजे प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया और क्वेश्चन एंड आंसर सेशन को बंद कर दिया।
Read More Here:
Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।