पंजाब किंग्स को गुरुवार को गुजरात टाइटंस के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच खेला गया, लेकिन आखिरी ओवर में गुजरात ने बाजी मार ली। लगातार दूसरा मैच हारने के चलते पंजाब के फैंस काफी निराश हो गए थे, लेकिन तभी पंजाब की को-ओनर प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने कुछ ऐसा किया, जिससे फैंस का ये दुख काफी हद तक कम हो गया। असल में डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरत स्माइल के साथ फैंस के बीच जर्सी बाटी।
ये भी पढ़ें- 'यार आप ऐसे नहीं खेल सकते, वापस थप्पड़ पड़ता है...', गिल की धीमी पारी पर भड़के सहवाग
प्रीति जिंटा ने बाटी जर्सी
पंजाब किंग्स की सह मालिक प्रीति जिंटा अक्सर अपनी टीम को चियर करने स्टैंड्स में नजर आती हैं। गुरुवार को भी वह मोहाली में खेले गए मैच के दौरान अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने पहुंची थी, लेकिन उनकी टीम को एक करीबी हार का सामना करना पड़ा। इसके कुछ देर बाद प्रीति जिंटा को स्टैंड्स में बैठे फैंस की तरफ जर्सी लुटाते हुए देखा गया। उन्होंने नीचे खड़े होकर इस अंदाज में फैंस को जर्सी बांटनी शुरू कर दी। उनके इस कदम ने यकीनन फैंस के जख्मों पर मरहम लगाने का काम तो किया ही है।
इससे पहले भी पिछले कई सीजन में प्रीति को ऐसे ही फैंस को जर्सी बांटते देखा गया है। मैच में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और अरबाज खान को भी देखा गया। दोनों ने प्रीति जिंटा के साथ मैच का लुत्फ उठाया।
पंजाब को करना होगा कमबैक
मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स की ये लगातार दूसरी हार है। गुजरात से पहले टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से मिली हार का सामना करना पड़ा था। धवन एंड कंपनी ने अब तक 4 मैच खेले हैं और दो में जीत का स्वाद चखा है। सीजन के अपने पहले मुकाबले में PBKS ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रन (D/L नियम) और दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से हराया था।
पंजाब किंग्स ने अभी तक अपने प्रदर्शन से क्रिकेट के जानकारों को खासा प्रभावित किया है। फैंस के साथ-साथ कई एक्सपर्ट्स तो टीम को प्लेऑफ का मजबूत दावेदार मान रहे हैं। टीम लगातार दो मैच हार चुकी है, लेकिन आने वाले मैचों में टीम वापस जीत के ट्रैक पर लौटना चाहेगी।
बता दें कि प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स ने अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। 2014 में टीम ने अपना एकमात्र फाइनल खेला था, उसमें भी कोलकाता के खिलाफ टीम को हार नसीब हुई थी।
मैच का हाल
गुजरात किंग्स और पंजाब किंग्स के मैच की बात करें तो पंजाब ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 153/8 का स्कोर बनाया। टीम की ओर से मैथ्यू शॉर्ट (36) टॉप स्कोरर रहे। 154 रन के टारगेट को गुजरात ने एक गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर अपने नाम किया। गुजरात टाइटंस के लिए 18 रन देकर 2 विकेट लेने वाले मोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
ये भी पढ़ें- 3 साल बाद हुआ IPL कमबैक... नेट बॉलर की पलटी किस्मत