पृथ्वी शॉ लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं। बीच में एक बार उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जरूर टीम में शामिल किया गया था, लेकिन प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका नहीं दिया गया। इसके बाद उन्हें टीम से बिना मौका दिए ही बाहर कर दिया गया। तब से उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का अवसर नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें: भारत बनी Asian Champions Trophy विजेता, फाइनल में Malaysia को हराया
पृथ्वी शॉ इस समय इंग्लैंड में रॉयल लंदन वनडे कप में नॉर्थम्पटनशायर (Northamptonshire) के लिए खेल रहे है। पृथ्वी शॉ ने इस टूर्नामेंट में अपने बल्ले से धमाल मचा दिया है। इस शानदार प्रदर्शन के साथ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने इस साल होने वाले वनडे विश्व कप (ODI World Cup) के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है।
ये भी पढ़ें: ODI World Cup: Rohit Sharma को आई युवी की याद, अय्यर और केएल पर ये कहा
पृथ्वी का शानदार प्रदर्शन, जड़ा लगातार दूसरा शतक
Well done, Prithvi Shaw...!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 13, 2023
- 244 (153) previous match.
- 125* (76) today.
- Two incredible innings in 4 days time, he's making his return with great runs. pic.twitter.com/IrgUYnGWk3
13 अगस्त, रविवार को नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलते हुए शॉ ने डरहम के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार शतक ठोक दिया। इस मैच में 199 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्थम्पटनशायर की टीम के लिए पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी की और केवल 76 गेंदों पर 125 रन की नाबाद पारी खेली। पृथ्वी शॉ ने अपनी इस पारी में 7 छक्के और 15 चौके लगाए। शॉ ने मात्र 68 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।
ये भी पढ़ें: ODI World Cup 2023 के Schedule में किए गए बदलाव, अब 14 अक्तूबर को होगा IND vs PAK मैच
पिछले मैच में लगाया था दोहरा शतक
HUNDRED FOR PRITHVI SHAW....!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 13, 2023
What a knock by Shaw, hundred from just 68 balls while chasing 199 runs in the One-Day Cup - The unstoppable Shaw in the UK. pic.twitter.com/IcCkSB9z3n
इससे पहले 23 साल के शॉ ने समरसेट के खिलाफ पिछले मैच में 153 गेंदों पर 244 रन की तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने उस पारी के दौरान 28 चौके और 11 छक्के लगाए थे। इस पारी के साथ शॉ लिस्ट A मैचों में टॉप स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर पहुँच गए। इस लिस्ट में सबसे ऊपर नारायण जगदीशन का नाम है, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 277 रन की जबर्दस्त पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024 की संभावित तारीख आई सामने, जून में WI-USA में होगा आयोजन
पृथ्वी शॉ लंबे समय से हैं उपेक्षित
प्रतिभा के धनी पृथ्वी शॉ ने 2018 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में ही शतक लगाया था, लेकिन खराब फॉर्म ने उन्हें टीम से बाहर करवा दिया। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था और तब से वह टीम इंडिया के लिए कोई मुकाबला नहीं खेल सके हैं।