Priyansh Arya IPL Debut In 2025: आईपीएल 2025 का 5वां लीग मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले ओपनर बल्लेबाज प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से मानिए महफिल लूट ली। प्रियांश ने मोहम्मद सिराज और कगिसो रबाडा जैसे तेज गेंदबाजों को निशाना बनाया। यह वही प्रियांश आर्य हैं, जिन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने का कमाल किया था।

आईपीएल डेब्यू में Priyansh Arya का कमाल

24 साल के प्रियांश आर्य ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया। डेब्यू मैच में ही कमाल करते हुए प्रियांश ने 23 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 47 रनों की पारी खेल डाली। प्रियांश की पारी की बदौलत पंजाब को अच्छी शुरुआत मिली। हालांकि टीम ने शुरुआती विकेट 28 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया था, जब प्रभसिमरन सिंह सिर्फ 05 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।

दिल्ली प्रीमियर लीग में 6 गेंदों में 6 छक्के (Priyansh Arya)

बता दें कि प्रियांश आर्य ने दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए खेलते हुए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने का कमाल किया था। इस मैच में प्रियांश ने 50 गेंदों में 10 चौके और 10 छक्कों की मदद से 120 रनों की पारी खेली थी।

Priyansh Arya का करियर

गौरतलब है कि प्रियांश दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। हालांकि उन्होंने अब तक अपने करियर में एक भी फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला है। प्रियांश ने अब तक 7 लिस्ट-ए मैच और 18 टी20 मैच खेल लिए हैं। लिस्ट-ए मैचों की 7 पारियों में उन्होंने 77 रन स्कोर किए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 77 रनों का रहा है।

इसके अलावा टी20 की 18 पारियों में प्रियांश ने 33.70 की औसत और 166.56 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 573 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें हाई स्कोर 102 रनों का रहा है।

Read more:

कोर्ट ने भारतीय को सुनाई 4 साल जेल की सजा, श्रीलंका में मैच फिक्सिंग का है मामला