Priyansh Arya STATEMENT on RCB: दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 के उद्घाटन संस्करण ने पिछले कुछ दिनों में क्रिकेट प्रेमियों को भरपूर रोमांच और एक्शन प्रदान किया है। हालांकि साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच मैच रनों का मेला बन गया। जिसमें आयुष बदोनी और प्रियांश आर्य ने अपने तूफानी अंदाज से इतिहास रच दिया। प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने इस दौरान एक ही ओवर की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया और सिक्सर किंग का टाइटल भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने हाल ही में स्पोर्ट्स यारी के साथ खास बातचीत में आईपीएल टीम आरसीबी को लेकर कई बड़े खुलासे भी किए।
Priyansh Arya STATEMENT on RCB Exclusive Interview Sports Yaari
आपको बताते चलें कि प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने सोमवार (02 सितंबर 2024) को स्पोर्ट्स यारी के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में हैरान कर देने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वे आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की तरफ से खेलना चाहते हैं। अवगत करवा दें कि आरसीबी विराट कोहली के होने के बावजूद भी अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। शायद प्रियांश आर्य के टीम में जाने के बाद आईपीएल में बेंगलुरु को एक खिताब नसीब हो सके।
आईपीएल में खेलने को लेकर प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने कहा, “मेरा मन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेलने का होता है, क्योंकि विराट कोहली मेरे फेवरेट बल्लेबाज हैं और आरसीबी आज तक कभी भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है और मैं उसमें मदद करना चाहता हूँ।”
इस दौरान उन्होंने अपनी इंस्पिरेशन को लेकर भी खुलासा किया। आर्य ने कहा, “मेरी इंस्पिरेशन विराट भैया है, वह लगातार भारत के लिए रन बनाते हैं और वे मुझे बहुत ज्यादा प्रेरित करते हैं।”
स्पोर्ट्स यारी के पत्रकार प्रियांशु नवानी ने जब उनसे 6 गेंद पर 6 छक्कों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बताया, “मेरे को तीन छक्कों पर नहीं, चौथे छक्के के बाद यह लग गया था कि मैं छह छक्के लगा सकता हूं और आयुष ने भी उस समय बोला कि टाइम बहुत कम बार मिलता है कि पहली चार गेंद पर चार छक्के लगा दो, तो फिर आगे बढ़ते रहिए।”
कौनसा गेंदबाज सबसे कठिन है? आर्य ने बताया कि उनके लिए सबसे मुश्किल गेंदबाज भारत के जसप्रीत बुमराह ही हैं, मैं कोशिश करूंगा कि उनकी गेंद पर कभी छक्का लगा पाऊं।
इस इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा में से किस खिलाड़ी को आप अपना बैटिंग पार्टनर चुनेंगे? इस पर उन्होंने कहा, “मैं रोहित शर्मा भैया को चुनूँगा, क्योंकि वह ओपनर है और मैं भी ओपनर हूं तो उनके साथ बॉन्डिंग अच्छी होनी चाहिए।”
उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कहा, “मैं जब उनसे मिलूंगा तो, कैसे शांत रहता है और कैसे प्रेशर को हैंडल करना है, यह सब एडवाइस उनसे जरूर लूंगा।”
आखिर में उन्होंने यह भी कहा कि साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम ही दिल्ली प्रीमियर लीग का खिताब जीतेगी, यह चाहे आप लिख कर ले लीजिए।
गौरतलब है कि दिल्ली प्रीमियर लीग में 23 साल के एक बल्लेबाज ने हाल ही में युवराज सिंह की तरह ही ओवर में 6 छक्के जड़ने वाला कमाल कर दिया। दरअसल साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए बल्लेबाजी रहे प्रियांश आर्या (Priyansh Arya) ने पारी के 12वें ओवर में 6 गेंदों का पर 6 आतिशी छक्के जड़ दिए। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए उस मैच में प्रियांश आर्या ने भयंकर बैटिंग की और छक्कों की झड़ी लगाकर शतक भी पूरा किया। वे अब सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक बने हुए हैं।
READ MORE HERE :
Nishad Kumar ने भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
Legends League Cricket की सभी टीमों के स्क्वाड की सूची जारी, ये रही पूरी लिस्ट
PAK vs BAN: तीसरे दिन की समाप्ति के बाद बांग्लादेश ने की वापसी, देखें पूरे दिन की जानकारी