आईपीएल 2023 (IPL 2023) अब समाप्ति की ओर है, 28 मई को होने वाले फाइनल के साथ ही आईपीएल का इस साल का सफर थम जाएगा। इसके बाद 7 जून से 11 जून के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेला जाएगा। इंग्लैंड के ओवल में होने वाले इस मैच की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। जिन खिलाड़ियों को अब आगे आईपीएल के मैच नहीं खेलने हैं, वो इस फाइनल मैच की तैयारियों के लिए इंग्लैंड पहुंच चुके हैं।
इसी बीच ICC ने इस WTC फाइनल से जुड़ी एक अहम घोषणा की है, आईसीसी ने इस चैंपियनशिप की ईनाम राशि (wtc prize money) की घोषणा कर दी है। आईसीसी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है, इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाली कौन सी टीम को कितनी धनराशि प्राप्त होगी।
ये भी पढ़ें: 'मैं चोटिल ना होता तो वर्ल्ड कप जिता देता', शाहीन शाह अफरीदी का बड़ा बयान
विजेता को मिलेगी इतनी धनराशि
ICC की घोषणा के अनुसार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता को जहां 1.6 मिलियन डॉलर (13 करोड़ रुपए से अधिक की राशि) मिलेंगे, तो वहीं उपविजेता को 8 लाख डॉलर (लगभग साढ़े 6 करोड़ रुपए) मिलेंगे। ICC ने कहा कि 9 टीमों के बीच 31 करोड़ से अधिक की ईनाम राशि बांटी जाएगी. ये वो टीमें हैं जिन्होंने 2021-23 के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत हिस्सा लिया था। इस बार ईनाम की राशि में कोई बदलाव नही किया गया है, ये पिछली बार जितनी ही है।
ये भी पढ़ें: 'वह एक अलग लीग का खिलाड़ी हैं', टर्बनेटर ने बांधे Rashid Khan की तारीफों के पुल
इसमें तीसरे स्थान पर रहने वाली दक्षिण अफ्रीका को $450,000 (लगभग 3.5 करोड़ रुपए) मिलेंगे, तो चौथे स्थान पर रही इंग्लैंड को $350,000 (लगभग 2.8 करोड़ रुपए) की धनराशि प्राप्त होगी। वहीं पांचवें स्थान पर रही श्रीलंका की टीम को $200,000 (लगभग 1.6 करोड़ रुपए) मिलेंगे। इसके अलावा छठे स्थान पर रही न्यूजीलैंड, सातवें स्थान पर रही पाकिस्तान, आठवें स्थान पर आई वेस्टइंडीज और नौवां स्थान हासिल करने वाली बांग्लादेश की टीम को $100,000-$100,000 (लगभग 82 लाख रुपए) प्राप्त होंगे।
ये भी पढ़ें: पूर्व स्पिनर ने बताया LSG के बाहर होने का कारण, बोले- विदेशी खिलाड़ियों पर निर्भर रही टीम
भारत को मिलेंगे कम से कम साढ़े 6 करोड़ रुपए
आईसीसी की घोषणा के अनुसार टीम इंडिया (Team India) को WTC फाइनल हारने पर भी कम से कम साढ़े 6 करोड़ रुपए मिलने तय हैं। वहीं जीतने पर उसे लगभग 13 करोड़ रुपए प्राप्त होंगे। वहीं टीम इंडिया के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को मात्र 82 लाख रुपए ही मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: 'Dhoni की कप्तानी का रहा है कमाल', CSK के फाइनल में क्वालीफाई करने के बाद सामने आया दादा का रिएक्शन
इस तरह टीम इंडिया और पाकिस्तान को ईनाम में मिलने वाली धनराशि में बहुत बड़ा अंतर नजरआ रहा है। WTC Final जीतने पर उसे पाक से 16 गुना ज्यादा राशि प्राप्त होगी। स्थिति ये है कि टीम इंडिया अगर WTC Final हारी, तो भी पाकिस्तान से 8 गुना ज्यादा रकम मिलेंगी।