दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटन्स अहमदाबाद के मैदान में इस सीजन का अहम मुकाबला खेलने वाली हैं। इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

इस मुकाबले से पहले उनके स्क्वाड में कुछ बदलाव भी देखने को मिले है क्योंकि चोटिल खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स की जगह दसून शानाका को मौक़ा दिया गया था। इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं।

Gujarat Titans की बल्लेबाज़ी क्रम:

इस मुकाबलें में गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग 11 के बारे में बात की जाए तो बल्लेबाज़ी में साईं सुदर्शन और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने वाले हैं। वहीं जोस बटलर के साथ वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख़ खान, राहुल तेवतिया को मिडल आर्डर का भार मिलेगा। वही इस मुकाबले में दसून शानाका को वापिस से पहले मुकाबले में मौक़ा मिल सकता हैं।

Gujarat Titans की गेंदबाज़ी क्रम:

इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के बारे में बात की जाए तो मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा अरशद खान के ऊपर तेज़ गेंदबाज़ी का भार होने वाला हैं। उनके अलावा राशिद खान और साईं किशोर के ऊपर गेंदबाज़ी और स्पिन डिपार्टमेंट का भार होने वाला हैं।

Gujarat Titans की संबावित प्लेइंग 11:

साईं सुदर्शन (बल्लेबाज़), शुभमन गिल (बल्लेबाज़), जोस बटलर (बल्लेबाज़), वाशिंगटन सुंदर (ऑल राउंडर), दसून शानाका (ऑल राउंडर), शाहरुख़ खान (बल्लेबाज़), राहुल तेवतिया (ऑल राउंडर), अरशद खान (गेंदबाज़), राशिद खान (गेंदबाज़), मोहम्मद सिराज (गेंदबाज़), प्रसिद्ध कृष्णा (गेंदबाज़)

Prasidh Krishna and Mohammed Siraj shared six wickets between them, Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans, IPL 2025, Hyderabad, April 6, 2025

इम्पैक्ट प्लेयर: साईं किशोर

Gujarat Titans दूसरे स्थान पर है मौजूद:

इस सीजन में एक बार फिर से गुजरात ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जहाँ उन्होंने इस सीजन में 6 मुकाबलों में 4 मुकाबले जीते है। वें इस वक़्त अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं और इस मुकाबले को जीत कर वें और 2 अंक हासिल करना चाहेंगे।

Read more:

विराट कोहली ने टीम की मेहनत पर फेरा पानी, RCB को कराया 24 रनों का नुकसान, जानिए किस गलती की मिली सजा

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।