आईपीएल 2025 में खराब शुरुआत के बाद मुंबई इंडियंस ने शानदार वापसी की थी जहां उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। इस सीजन में उन्होंने 3 मुकाबले खेले थे जहां इन 3 मुकाबलों में से उन्होंने 1 मैच जीता हैं।

वहीं इस सीजन में उनका अपना चौथा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 04 अप्रैल को होने वाला हैं। इस वक़्त लखनऊ सुपर जायंट्स अंक तालिका में छठे स्थान पर है वहीं मुंबई इंडियंस अंक तालिका में 5वें स्थान पर मौजूद हैं।

Mumbai Indians की संभावित बल्लेबाजी क्रम:

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस बल्लेबाज़ी क्रम में कोई भी बदलाव नहीं कर सकती हैं। रोहित शर्मा के साथ रियान रिकेल्टन ही पारी की शुरुआत करेंगे वहीं इसके अलावा विल जैक्स, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के ऊपर मध्य क्रम का भार होगा। वहीं हार्दिक पांड्या के साथ नमन धीर और मिचेल सैंटनर निचले क्रम और फिनिशिंग का भार संभालेंगे।

क्या गेंदबाज़ी क्रम में होगा बदलाव?

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ी क्रम के बारे में चर्चा करे तो हार्दिक पांड्या और मिचेल सैंटनर के अलावा ट्रेंट बोल्ट और दीपक चहर तेज़ गेंदबाजी का भार संभालेंगे। वहीं अश्विनी कुमार और विग्नेश पुथुर के पास एक बार फिर से विकल्प के रूप में मौजूद रहेंगे।

Mumbai Indians की संभावित प्लेइंग 11:

रोहित शर्मा (बल्लेबाज़), रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर), विल जैक्स (बल्लेबाज़), सूर्यकुमार यादव (बल्लेबाज़), तिलक वर्मा (बल्लेबाज़), हार्दिक पांड्या (ऑल राउंडर), नमन धीर (बल्लेबाज़), मिचेल सैंटनर (ऑल राउंडर), दीपक चहर (गेंदबाज़), ट्रेंट बोल्ट (गेंदबाज़), अश्विनी कुमार (गेंदबाज़), विग्नेश पुथुर (गेंदबाज़)

Mumbai Indians वापसी को तैयार:

Mumbai Indians ने पिछले साल काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था जहां इसके बाद उन्हें उम्मीद थी कि इस साल वापसी करेंगे लेकिन अभी तक उन्हें उतार चढ़ाव से भरा हुआ सीजन देखने को मिला हैं। उनकी टीम काफी मजबूत है जहाँ उनसे उम्मीद है कि वें इस सीजन बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

Read More Here:

IPL 2025 के बीच तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने किया टीम बदलने का फैसला, अब इस टीम का होंगे हिस्सा

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।