Table of Contents
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में खराब शुरुआत की थी और वें फॉर्म में नज़र नहीं आ रहे थे। हालाँकि उन्होंने पिछले कुछ मुकाबलों में वापसी की है और वें अंक तालिका के टॉप 2 में आगए हैं। उन्होंने अपने पिछले 5 मुकाबले खुद के नाम किए हैं।
मुंबई इंडियंस जो एक समय अंक तालिका के सबसे निचले स्थान में से एक पर थी वें अब प्लेऑफ की दौड़ में सबसे आगे नजर आ रही हैं। उनका अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है जोकि 01 मई को खेला जाने वाला हैं।
Mumbai Indians की प्लेइंग 11:
इस मुकाबले में प्लेइंग 11 के बारे में बात की जाए तो मुंबई इंडियंस अपने बल्लेबाज़ी क्रम में कुछ खासे बदलाव नहीं करने वाली हैं। इस मुकाबले में भी रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन पारी की शुरुआत करेंगे वहीं विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर और हार्दिक पांड्या के ऊपर मिडल आर्डर का भार होने वाला हैं। इन सभी बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वें लगतार विरोधी गेंदबाजों को परेशान कर रहे हैं।
Mumbai Indians की गेंदबाज़ी क्रम में बदलाव?
Mumbai Indians का अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से सवाई मानसिंह स्टेडियम में हैं। इस मुकाबले में स्पिनर का बोल बला देखा जा सकता है और इसी वजह से कोर्बिन बौश की जगह मिचेल सैंटनर को मौक़ा मिल सकता हैं। उनके अलावा कर्ण शर्मा, दीपक चहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट के ऊपर गेंदबाज़ी का भार होगा।
Mumbai Indians की संभावित प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा (बल्लेबाज़), रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर), विल जैक्स (बल्लेबाज़), सूर्यकुमार यादव (बल्लेबाज़), तिलक वर्मा (बल्लेबाज़), हार्दिक पांड्या (ऑल राउंडर), नमन धीर (बल्लेबाज़), मिचेल सैंटनर (ऑल राउंडर), कर्ण शर्मा (गेंदबाज़), दीपक चहर (गेंदबाज़), ट्रेंट बोल्ट (गेंदबाज़)
इम्पैक्ट प्लेयर: जसप्रीत बुमराह
Read More Here:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।