Rajasthan Royals के लिए आईपीएल 2025 का सीजन उतार चढ़ाव से भरा हुआ रहा है जहाँ इस सीजन में उन्होंने अभी तक 6 मैच खेले है और वें सिर्फ 2 मुकाबले जीत पाए हैं। पिछले मुकाबले में उन्हें रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा था।

Jofra Archer struck early to send back Shubman Gill, Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, IPL 2025, Ahmedabad, April 9, 2025

वहीं उनका अगला मुकाबला अब 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाला हैं। राजस्थान रॉयल्स इस मुकाबले में वापसी करने का प्रयास करेगी और इसी वजह से वें प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं।

Rajasthan Royals का बल्लेबाजी क्रम:

इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ी क्रम के बारे में बात की जाए तो संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। दोनों ही खिलाड़ी के ऊपर इस मुकाबले में सभी खिलाड़ियों से उम्मीद होगी।

टीम उसके बाद परिस्तिथि के हिसाब से रियान पराग और नितीश राणा तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए नजर आएंगे। दोनों ही खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में है लेकिन उन्हें बड़ी पारी खेलना पड़ेगा। इसके अलावा शिमरण हेटमायर, ध्रुव जुरेल और वानिंदु हसरंगा निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए फिनिशिंग का भार उठाते हुए नजर आएंगे।

Rajasthan Royals की गेंदबाज़ी क्रम:

इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाज़ी क्रम में भी बदलाव देखने को मिलने वाला हैं जहाँ पिछले मुकाबले में उनकी गेंदबाज़ी ने निराश किया था। हालाँकि इस मुकाबले में वें अपने स्पिनर को बैक करते हुए नजर आने वाले हैं। वानिंदु हसरंगा और महेश थीक्षेना के ऊपर स्पिन गेंदबाज़ी का भार होगा। वहीं तुषार देशपांडे के खिलाफ टीम आकाश माधवल को मौक़ा दे सकती हैं।

Rajasthan Royals की प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल (बल्लेबाज़), संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग (बल्लेबाज़), नितीश राणा (बल्लेबाज़), शिमरण हेटमायर (बल्लेबाज़), ध्रुव जुरेल (बल्लेबाज़), वानिंदु हसरंगा (ऑल राउंडर), जोफ्रा आर्चर (गेंदबाज़), महेश थीक्षेना, संदीप शर्मा (गेंदबाज़), आकाश मधवाल (गेंदबाज़)

इम्पैक्ट प्लेयर: कुमार कर्तिक्य

READ MORE

कौन है Smaran Ravichandran? SRH ने चोटिल जाम्पा की जगह किया टीम में शामिल

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।