आईपीएल 2025 में काफी मुकाबले खेले जा चुके है और इस सीजन का प्लेऑफ काफी करीब आ रहा हैं। अंतिम चरण में आ रहे इस सीजन में अब प्लेऑफ की दौड़ और भी ज्यादा रोचक हो गई है। इस सीजन के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने सामने होने वाली हैं।

The Rajasthan Royals team gets into a huddle before the game, Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025, Jaipur, April 13, 2025

इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों के ऊपर काफी दबाव होगा क्योंकि मुंबई इंडियंस अपने जीत के रथ को जारी रखना चाहेगी वहीं राजस्थान रॉयल्स जिनके ऊपर ये दबाव होगा कि वें अपनी प्लेऑफ की दौड़ में बने हुए रहे। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स कुछ बदलाव कर सकते हैं।

Rajasthan Royals की संभावित बल्लेबाजी क्रम:

इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाज़ी क्रम के बारे में बात की जाए तो फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी इस मुकाबले में शुरुआत करते हुए नजर आएँगे। वहीं नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और शिमरण हेटमायर के ऊपर मिडल आर्डर का भार होगा।

Rajasthan Royals का गेंदबाज़ी क्रम:

Rajasthan Royals के गेंदबाज़ी के बारे में बात की जाए तो वानिंदु हसरंगा स्पिन डिपार्टमेंट को लीड करेंगे वहीँ कुमार कर्तिक्य को भी मौका मिल सकता हैं। जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे और आकाश मधवाल को गेंदबाज़ी में मौक़ा मिल सकता हैं।

Rajasthan Royals की संभावित प्लेइंग 11:

यशस्वी जायसवाल (बल्लेबाज़), वैभव सूर्यवंशी (बल्लेबाज़), रियान पराग (बल्लेबाज़), नितीश राना (बल्लेबाज़), शिमरण हेटमायर (बल्लेबाज़), ध्रुव जुरेल (बल्लेबाज़), वानिंदु हसरंगा (ऑल राउंडर), तुषार देशपांडे (गेंदबाज़), संदीप शर्मा (गेंदबाज़), आकाश मधवाल (गेंदबाज़), कुमार कर्तिक्य (स्पिनर)

कैसी है अंक तालिका में हाल:

इस मुकाबले से पहले अंक तालिका के बारे में बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स ने 10 मुकाबलों में 3 जीत के साथ 8वें स्थान पर हैं। इस वक़्त मुंबई इंडियंस की टीम दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।

Read More Here:

ऐसा क्या हुआ... SRH vs MI मैच में खिलाड़ियों और अंपायरों ने क्यों बांधी काली पट्टी? नापाक इरादों से जुड़ा है मामला!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।