PSL 2025: शतक लगाने पर प्लेयर ऑफ द मैच बने जेम्स विंस को अवार्ड में मिला यह गिफ्ट, जानकर आप भी हंस पडे़ंगे
PSL 2025: एक तरफ भारत में इंडियन प्रीमियर लीग खेला जा रहा है जिसमें खिलाड़ियों को दमदार प्रदर्शन के लिए लाखों- लाख के इनाम दिए जाते हैं। इसी बीच पाकिस्तान सुपर लीग की भी शुरुआत हो गई है जो हमेशा से किसी न किसी कारण से हम चर्चा में छाया रहता है, पर इस वक्त देखा जाए तो पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) के दसवें सीजन में एक खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर एक ऐसा गिफ्ट मिला जिसे जानकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। सोशल मीडिया पर जब इस खिलाड़ी ने अपना गिफ्ट दिखाया तो लोगों ने एक बार फिर से पाकिस्तान सुपर लीग का जमकर मजाक उड़ाया जो इस लीग के स्तर पर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि किसी प्लेयर ऑफ द मैच खिलाड़ी ने इस तरह का इनाम जीता हो।
PSL 2025 में इस खिलाड़ी को मिला खास इनाम
पाकिस्तान सुपर लीग में तीसरा मुकाबला मुल्तान सुल्तान और कराची किंग्स के बीच खेला गया जहां कराची किंग्स के बल्लेबाज जेम्स विंस ने इस मुकाबले में अपनी मैच विनिंग पारी से टीम को जीत दिलाई जिन्होंने मात्र 45 गेंद में 101 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके और चार छक्के लगाए। जेम्स विंस की तूफानी पारी के बदौलत उनकी टीम कराची किंग्स ने चार विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम किया, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के लिए चुना गया। कराची किंग्स के इस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर हेयर ड्रायर से सम्मानित किया गया जिसे देखकर लोग पूरी तरह से हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह की बातें कहीं जा रही है।
PSL 2025 के स्तर पर उठ रहे सवाल
आपको बता दे कि कराची किंग्स ने अपने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें यह लिखा है कि जेम्स विंस को मुल्तान सुल्तान के खिलाफ मैच विनिंग पारी के लिए डॉलेंस रिलायबल प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि यह जो हेयर ड्रायर वाला वीडियो है, वह सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद अब कुछ लोगों ने पाकिस्तान सुपर लीग के स्तर पर भी सवाल उठाना शुरू कर दिया है। कुछ लोग तो इसका मजाक भी उड़ा रहे हैं। कुछ यूजर का कहना है कि पाकिस्तान सुपर लीग में सेंचुरी मारने वालों को हेयर ड्रायर दिया जा रहा है, यह तो मैं भी दे सकता हूं। हालांकि जब वह ड्रेसिंग रूम में पहुंचते हैं तो जेम्स विंस के हाव- भाव से ऐसा लग रहा था कि हेयर ड्रायर जैसा अनोखा इनाम पाकर वह खुद भी काफी ज्यादा हैरान है क्योंकि इससे पहले किसी भी खिलाड़ी को किसी लीग में इस तरह का इनाम मिलता नहीं देखा गया है।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।