Table of Contents
PSL 2025 Where to Watch in India: इस समय पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का लुत्फ उठा रहे हैं। जिसकी शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है। लेकिन इस पॉपुलर क्रिकेट लीग के बीच पाकिस्तान की क्रिकेट लीग भी शुरू होने जा रही है। जिसका नाम पाकिस्तान सुपर लीग है। जो भारत में भी खूब सुर्खियां बटोर रही है। ऐसे में फैंस इस लीग के बारे में जानना चाहते हैं कि वो इसे भारत में कैसे देख सकते हैं।
कब से शुरू हो रहा पीएसएल 2025?
पाकिस्तान सुपर लीग 202 (PSL 2025) 5 में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस लीग का पहला मैच 11 अप्रैल को खेला जाना है। यह मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम लाहौर कलंदर्स के बीच है। पीएसएल 2025 का फाइनल मैच 18 मई को खेला जाएगा। आपको बता दें कि आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 25 मई को खेला जाना है।
PSL 2025 भारत में कब और कैसे देखें?
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 2025) में डे-नाइट मैच दोपहर 2:30 बजे (IST) शुरू होंगे। वहीं, नाइट मैच रात 8:30 बजे (IST) शुरू होंगे। भारत में पीएसएल 2025 के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी। फैनकोड पर पीएसएल देखने के लिए आपको 'टूर पास' लेना होगा, जिसकी कीमत सिर्फ 129 रुपये है। इस पास से आप पूरे टूर्नामेंट के मैच देख सकते हैं।
पीएसएल 2025 वेन्यू
पीएसएल 2025 के सभी मैच पांच शहरों के स्टेडियमों में खेले जाने हैं। इसमें लोहार का गद्दाभी स्टेडियम शामिल है। इसके बाद रावलपिंडी में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, फिर कराची में नेशनल स्टेडियम और मुल्तान में मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम है। इन पांचों स्टेडियम में पीएसएल 2025 के सभी मैच खेले जाने हैं।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।