Puja And Aarti For IND vs PAK Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला आज यानी 23 फरवरी, रविवार को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। फैंस मुकाबला शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं मुकाबले से पहले टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थनाएं शुरू हो गई हैं। कहीं भारत की जीत के लिए हवन किया जा रहा है, तो कहीं आरती और पूजा की जा रही है। अब प्रयागराज से एक वीडियो सामने आया, जिसमें टीम इंडिया की जीत के लिए आरती और पूजा की जा रही है।

टीम इंडिया की जीत के लिए हुई आरती और पूजा

वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रयागराज में टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की जा रही है। आज भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ पुराना बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। बता दें कि टूर्नामेंट का पिछला सीजन 2017 में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस तरह टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से अपना हिसाब-किताब बराबर करना चाहेगी।

पहला मैच जीत चुका है भारत

बता दें कि 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। वहीं पाकिस्तान टीम अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के सामने थी। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर मुकाबले में जीत अपने नाम की थी। वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया मुकाबले में ज्यादा कॉन्फिडेंस के साथ उतरेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में पाकिस्तान ने बढ़त हासिल करते हुए 3 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 2 मुकाबले भारत ने जीते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आज के मुकाबले का नतीजा क्या रहता है।

Read more:

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले Team India को लग सकता है बड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने मिस किया अभ्यास सत्र

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया की ऐतिहासिक जीत के बाद कैसा है अंक तालिका का हाल!

IND vs PAK LIVE: भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान टीम ने कसी कमर, नेट्स में कहर बरपाते नजर आए पाक गेंदबाज

ENG vs AUS: बड़े चेज़ में फेल हुए स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड, ऑस्ट्रेलिया ने गवाए शुरूआती विकेट!