PBKS Batsmen Fail in Front of KKR Bowlers: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 31वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) के बीच खेला गया। यह मुकाबला 15 अप्रैल को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जिसमें पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन यह फैसला पूरी तरह से कोलकाता नाइट राइडर्स के पक्ष में गया। क्योंकि कोलकाता के गेंदबाजों के सामने पंजाब के बल्लेबाज पूरी तरह से फेल हो गए और टीम ऑलआउट होकर 20 ओवर भी नहीं खेल पाई।
KKR गेंदबाजों ने PBKS की बैटिंग को किया तहस-नहस
पंजाब किंग्स ने अपने पहले पावर प्ले में रन बनाए और विकेट भी गंवाए। पहले पावर प्ले में पंजाब ने 4 विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए। 3.1 ओवर तक पंजाब का स्कोर 39 रन था, लेकिन 3.2 ओवर में प्रियांश आर्य का विकेट गिरने के बाद कोलकाता ने जल्दी-जल्दी विकेट चटकाए। एक समय पंजाब तेजी से रन बना रहा था, लेकिन 5.6 ओवर में प्रभसिमरन सिंह के आउट होने के बाद पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी पूरी तरह से तहस-नहस हो गई। इसके बाद पंजाब किंग्स 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 15.3 ओवर में 111 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। (PBKS vs KKR)
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज
पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर शून्य पर आउट हुए। बाकी पांच खिलाड़ी 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके। प्रियांश आर्य ने 22 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस की जगह पंजाब की प्लेइंग इलेवन में आए जोश इंग्लिस सिर्फ 2 रन पर आउट हो गए। देखा जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। (PBKS vs KKR)
कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी
कोलकाता नाइट राइडर्स के सभी गेंदबाज विकेट लेने में सफल रहे। हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके बाद सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए। फिर वैभव अरोड़ा और एनरिक नोर्त्जे ने 1-1 विकेट लिया। (PBKS vs KKR)
PBKS vs KKR की प्लेइंग 11
- पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर: सूर्यांश शेडगे - कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी
Read More Here:
रेड छोड़कर ग्रीन जर्सी में क्यों उतरी RCB टीम? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी और कैसा है रिकॉर्ड
Riyan Parag को दिया गया गलत आउट? अंपायर ने आउट दिया तो मैदान पर हुई बहस! क्रिकेटर ने कही ये बात
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।