दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में IPL 2023 का 59वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला गया। DC vs PBKS मैच में DC ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय किया था। पंजाब ने ओपनर प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) के शतक की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया।
प्रभसिमरन सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 103 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनकी बदौलत ही पंजाब 150 का आंकड़ा पार कर सकी। दिल्ली की टीम अच्छी शुरुआत के बाद भी मिडिल ऑर्डर के खराब प्रदर्शन की वजह से ये मैच 31 रन से हार गई। इस वजह से अब वो प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। पंजाब किंग्स के लिए हरप्रीत बरार ने 4 विकेट लिए।
ये भी पढ़ेंः SRH vs LSG: आखिर क्यों लगे हैदराबाद में Kohli-Kohli के नारे, बीच मैच दर्शकों ने क्यों किया हंगामा
प्रभसिमरन का शानदार शतक
प्रभसिमरन सिंह ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए अपना पहला आईपीएल शतक लगाया। वो एक छोर से टिके रहे, जबकि दूसरी ओर से कोई ओर बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे सका। प्रभसिमरन सिंह ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 6 छक्के लगाए।
ये भी पढ़ेंः SRH vs LSG: पूरन के विस्फोट में उड़ी हैदराबाद, लखनऊ ने 7 विकेट से हराया
बाकी बल्लेबाज नाकाम
पंजाब किंग्स के अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। पंजाब ने शुरुआत में ही 3 विकेट गंवा दिए थे, कप्तान शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टन और जितेश शर्मा जल्दी-जल्दी आउट हो गए। इसके बाद सैम करन ने कुछ देर तक प्रभसिमरन का साथ दिया, लेकिन वो 20 रन बनाकर आउट हो गए।
फिर बल्लेबाजी करने आए हरप्रीत बरार और शाहरुख खान भी ज्यादा देर विकेट पर नहीं टिक सके। अंत में प्रभसिमरन तेजी से रन बनाने के प्रयास में आउट हो गए। जबकि सिकंदर रजा ने नाबाद 11 रन बनाए। पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 167 रन का ठीक ठाक सा स्कोर खड़ा किया। दिल्ली के गेंदबाजों ने पंजाब के बल्लेबाजों को बांधे रखा।
ये भी पढ़ेंः वर्ल्ड कप के लिए West Indies टीम का ऐलान, Hetmyer को नहीं मिली जगह
दिल्ली की पावर प्ले में अच्छी शुरुआत
दिल्ली ने पावर प्ले में अच्छी शुरुआत की, दोनों ओपनरों कप्तान डेविड वॉर्नर और फिल साल्ट ने तेजी से रन बनाए। दोनों बल्लेबाज़ टीम को जीत की ओर ले जाते हुए दिख रहे थे। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 69 रनों की तेज साझेदारी की।
फिल साल्ट आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे, उन्हें 21 रन पर बरार ने अपना पहला शिकार बनाया। इसके बाद तो दिल्ली की टीम पंजाब के गेंदबाजों के सामने टिक ही नहीं सकी। सारे बड़े बल्लेबाज एक के बाद एक आउट हो गए। सिर्फ वॉर्नर ने ही दिल्ली के लिए अर्धशतकीय पारी खेली।
ये भी पढ़ेंः मुंबई की जीत के बाद रोहित ने सूर्या को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बोले- उसने पहले ही बोल दिया था कि..
बरार-चाहर के आगे मध्यम क्रम लड़खड़ा
अच्छी शुरुआत के बाद भी DC का मिडिल ऑर्डर इस मैच में बुरी तरह से लड़खड़ा गया, उन्होंने पंजाब के स्पिनर्स के सामने घुटने टेक दिए। इस खराब बल्लेबाजी का नतीजा उसे मैच गंवाकर भुगतना पड़ा। उसका कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सका और उसके बल्लेबाज लगातार आउट होते रहे।
पंजाब किंग्स की ओर से हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) और राहुल चाहर ने दिल्ली को एक के बाद एक झटके दिए। बरार ने 4 तो चाहर ने 2 विकेट लेकर दिल्ली की कमर तोड़ दी। इसके अलावा नाथन एलिस ने भी 2 विकेट अपने नाम किए। इस वजह से दिल्ली ये मैच 31 रन से हार गई। इस हार का खामियाजा उसे प्ले ऑफ की रेस से बाहर होकर भुगतना पड़ा।