Wankhede Stadium, Mumbai, MI vs PBKS: आईपीएल 2023 में शनिवार को डबल धमाल देखने को मिला। पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने लगभग हारे हुए मैच को 7 रन से अपने नाम किया। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians vs Punjab Kings) को 13 रन से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 214 रन बनाए। कप्तान सैम करन ने तूफानी अर्धशतक लगाया। 215 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी। इस सीजन पंजाब की यह चौथी जीत है।
Thriller ✅
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 22, 2023
Broke stumps ✅
Win at Wankhede ✅#JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #PunjabKings #TATAIPL #MIvPBKS pic.twitter.com/n875Tg1nI0
नहीं चला किशन का बल्ला
215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस का दूसरे ही ओवर में पहला विकेट गिरा। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 4 गेंदों का सामना किया और वह सिर्फ 1 रन ही बना सके। अर्शदीप सिंह ने उन्हें मैथ्यू शॉर्ट के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कैमरून ग्रीन के बीच दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी हुई। 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्म कैच आउट हुए। उन्होंने 27 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में हिटमैन ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। लियाम लिविंगस्टोन ने पंजाब को दूसरी सफलता दिलाई।
ग्रीन की एक और बढ़िया पारी
तीसरे विकेट के लिए कैमरून ग्रीन (Cameron Green) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 75 रन जोड़े। 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर कैमरून ग्रीन कैच आउट हुए। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी की। ग्रीन ने 43 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए। नाथन एलिस ने उन्हें अपने जाल में फंसाया। 18वें ओवर में मुंबई को बड़ा झटका लगा। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे सूर्यकुमार यादव 26 गेंदों पर 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अर्शदीप की गेंद पर अथर्व ने उनका हवा में बेहतरीन कैच पकड़ा।
Press F to pay respect to the stumps ☠️#MIvPBKS #JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #TATAIPL pic.twitter.com/Us3mjuB9Zr
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 22, 2023
अर्शदीप को 4 सफलता
आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने तिलक वर्मा को बोल्ड किया। गेंद इतनी तेज थी कि स्टंप ही टूट गया। तिलक ने 4 गेंदों पर 3 रन बनाए। अगली ही गेंद पर सिंह ने नेहल वढेरा को बोल्ड किया। वह खाता तक नहीं खोल सके और गोल्डन डक का शिकार हुए। टिम डेविड 13 गेंदों पर 25 रन और जोफ्रा आर्चर 2 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की ओर से अर्शदीप ने 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा नाथन एलिस और लियाम लिविंगस्टोन को 1-1 सफलता मिली।
ये भी पढ़ें: हार के बाद KL Rahul का बेतुका बयान, बोले- मुझे नहीं पता कि यह कैसे हुआ
ये भी पढ़ें: Sunil Chhetri ने Virat Kohli को दिया चैलेंज, पूर्व भारतीय कप्तान ने आंखों पर पट्टी बांधकर किया पूरा