आईपीएल 2023 के 8वें मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से हरा दिया है। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में RR के सामने 198 रन का लक्ष्य था। टीम ने कमाल का खेल दिखाया और आखिरी ओवर तक मैच को लेकर गए। हालांकि टीम 7 विकेट पर 192 रन ही बना सकी और टारगेट से दूर रह गई।
इससे पहले पंजाब किंग्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 197 रन का स्कोर बनाया था। शिखर धवन के बल्ले से सबसे ज्यादा नाबाद 86 रन देखने को मिले। RR की ओर से जेसन होल्डर के खाते में 2 विकेट आए।
ये भी पढ़ें- 16 में 14 टॉस गंवाने के बाद टॉस जीते Sanju Samson, RR ने ट्वीट शेयर कर लिए मजे
ICYMI - Nathan Ellis grabs a stunner to get the in form batter, Jos Buttler.
Watch it here 👇👇#TATAIPL #RRvPBKS pic.twitter.com/rbt0CJRyLe
रॉयल्स की फीकी शुरुआत
198 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने सभी को सरप्राइज कर दिया। टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल के साथ जोस बटलर की जगह रविचंद्रन अश्विन पारी का आगाज करने के लिए मैदान पर आए। हालांकि इस ओपनिंग जोड़ी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में यशस्वी (11) को अर्शदीप सिंह ने आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया।
इसके बाद 2013 के बाद दूसरी बार आईपीएल में ओपनिंग करने उतरे अश्विन को अर्शदीप ने शून्य पर आउट किया। टीम को बटलर और कप्तान सैमसन से बड़ी साझेदारी की उम्मीद थी। दोनों ने 14 गेंदों पर 31 रन भी जोड़े, लेकिन घातक होती इस जोड़ी को नाथन एलिस ने बटलर (19) को आउट कर तोड़ा। पिछले साल की रनर अप टीम का स्कोर अब 57-3 था और फैंस की नजरें संजू सैमसन की ऊपर टिकी हुई थी।
ये भी पढ़ें- Shikhar Dhawan ने उड़ाई राजस्थान की नींद, RR के सामने 198 रन का लक्ष्य
एलिस ने किया कमाल
बढ़ते दबाव के बीच सैमसन ने एक हवाई शॉट खेला और बाउंड्री लाइन पर मैथ्यू शॉर्ट को अपना कैच दे बैठे। संजू ने 25 गेंदों पर 42 रन बनाए और उनका विकेट एलिस के खाते में आया। लॉकल बॉय रियाग पराग 2 छक्के और 1 चौका लगाकर टीम को मैच में बनाए रखने की कोशिश जरूर की लेकिन 12 गेंदों पर 22 रन बनाकर वो भी एलिस को अपना विकेट थमा बैठे।
नाथन एलिस ने पडिक्कल (21) को क्लीन बोल्ड कर अपना चौथा विकेट चटकाया। ऑस्ट्रेलियाई पेसर नाथन एलिस ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
शिमरोन हेटमायर ने अपनी तूफानी बैटिंग से राजस्थान को हल्ला बोलने का मौका दिया। पारी के 18वें ओवर में हेटमायर ने सैम करन के खिलाफ 19 रन बटोरे। शिमरोन ने 17 गेंदों पर 1 चौके और 3 छ्ककों की मदद से दमदार 35 रन बनाए। हेटमायर और इम्पैक्ट प्लेयर ध्रुव जुरेल ने छठे विकेट के लिए 27 गेंदों पर 61 रन जोड़े।
ये भी पढ़ें: DC vs GT: मैदान पर नजर आए Rishabh Pant, फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं
मैच की कुछ अहम हाइलाइट्स
- आर अश्विन आईपीएल में 9वीं बार शून्य पर आउट हुए।
- पावरप्ले तक RR का स्कोर 57/3 था।
- सैमसन और पडिक्कल ने चौथे विकेट के लिए 32 गेंदों पर 34 रन जोड़े।
- देवदत्त पडिक्कल ने 21 गेंद खेलने के बाद पहला चौका लगाया था।
धवन ने छोड़ी छाप
पंजाब किंग्स की ओर से शिखर धवन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 56 गेंदों पर नाबाद 86 रन बनाए। 153.57 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में गब्बर ने 9 चौके और 3 लंबे-लंबे छक्के लगाए। आईपीएल में उनका ये 50वां 50+ स्कोर भी रहा। उनके अलावा युवा ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने भी गुवाहाटी के मैदान पर अपनी खूब छाप छोड़ी। 22 वर्षीय प्रभसिमरन ने रॉयल्स के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और 34 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए।
ये भी पढ़ें- IPL 2023: Kane Williamson के रिप्लेसमेंट का ऐलान, गुजरात के स्क्वॉड में शामिल हुआ यह दिग्गज