PBKS vs GT: गुजरात को जीत के लिए चाहिए 154 रन, मोहित शर्मा को 2 सफलता

आईपीएल 2023 का 18वां मुकाबला बुधवार को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेल जा रहा है।

PBKS vs GT 1

PBKS vs GT: Image credit: IPL

New Update

PBKS vs GT, Hardik Pandya: आईपीएल 2023 का 18वां मुकाबला बुधवार को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (Punjab Kings vs Gujarat Titans) के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali) में खेल जा रहा है। गुजरात ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बैटिंग करते हुए PBKS ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 153 रन बनाए। अब गुजरात को जीत के लिए 154 रनों की दरकार है। 

पंजाब की खराब शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब कि शुरुआत खराब रही। पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही टीम को पहला झटका लगा। प्रभसिमरन सिंह खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटे। शमी (Mohammed Shami) ने उन्हें राशिद खान के हाथों कैच आउट कराया। चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर पंजाब का दूसरा विकेट गिरा। कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 8 गेंदों पर 8 रन बनाए। जोशुआ लिटिल (Joshua Little) की गेंद पर अल्जारी जोसेफ ने उनका कैच लपका।

राशिद की फिरकी ने किया कमाल

7वें ओवर की चौथी गेंद पर पंजाब का तीसरा विकेट गिरा। राशिद खान (Rashid Khan) ने मैथ्यू शॉर्ट को अपनी गुगली के जाल में फंसाया। शॉर्ट ने 24 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके बाद भानुका राजपक्षे और जितेश शर्मा ने पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी भी हुई। 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर PBKS का चौथा विकेट गिरा। जितेश ने 23 गेंदों पर 25 रन बनाए। गुजरात की ओर से डेब्यू करने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को पहली सफलता मिली।

राजपक्षे की धीमी पारी

17वें ओवर की 5वीं गेंद पर पंजाब को 5वां झटका लगा। भानुका राजपक्षे ने 26 गेंदों पर 20 रन की धीमी पारी खेली। अल्जारी के खाते में एक और विकेट जुड़ा। 19वें ओवर की पहली गेंद पर सैम करन आउट हुए। बड़ा शॉट लगाने का प्रयास करने के चक्कर में वह गिल को कैच थमा बैठे। करन ने 22 गेंदों पर 22 रन बनाए। लंबे समय बाद गेंदबाजी कर रहे मोहित शर्मा को दूसरी सफलता मिली। आखिरी ओवर में शाहरुख खान रन आउट हुए। उन्होंने 9 गेंदों पर 22 रन बनाए। आखिरी गेंद पर ऋषि धवन 1 के स्कोर पर रन आउट हुए। हरप्रीत बरार 5 गेंदों पर 8 रन बनाकर नाबाद रहे।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरेन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कागिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह।
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।

ये भी पढ़ें: CSK vs RR: सैमसन के बाद R Ashwin पर गिरी गाज, ठोका गया तगड़ा जुर्माना

ये भी पढ़ें: KKR vs SRH: ईडन गार्डन्स में कोलकाता से भिड़ेगी हैदराबाद, जानें प्लेइंग 11 समेत अन्य जानकारी

#hardik pandya #rashid khan #shikhar dhawan #Mohammed Shami #Joshua Little #PBKS vs GT #Punjab Kings vs Gujarat Titans #Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium #Mohali
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe