MI vs PBKS, Harpreet Singh Bhatia, Sam Curran: आईपीएल 2023 में शनिवार को दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (Mumbai Indians vs Punjab Kings) के बीच खेला जा रहा है। वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai) में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 214 रन बनाए। मुंबई को लगातार चौथी जीत दर्ज करने के लिए 215 रन चाहिए हैं। अर्जुन तेंदुलकर आज के मैच में काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 3 ओवर में 48 रन लुटा दिए।
अर्जुन ने प्रभसिमरन को किया आउट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब को तीसरे ओवर में ही पहला झटका लगा। ओवर की तीसरी गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) ने 10 गेंदों पर 11 रन बनाए। कैमरून ग्रीन ने उन्हें पीयूष चावला के हाथों कैच आउट कराया। पावरप्ले में पंजाब ने 1 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए थे। 7वें ओवर की चौथी गेंद पर PBKS का दूसरा विकेट गिरा। प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) को अर्जुन तेंदुलकर ने एलबीडल्यू आउट किया। सिंह ने 17 गेंदों पर 26 रन बनाए। आईपीएल में जूनियर तेंदुलकर का यह दूसरा विकेट है।
10 ओवर में खोए 4 विकेट
10वें ओवर की पहली गेंद पर पंजाब का तीसरा विकेट गिरा। लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने 12 गेंदों पर 10 रन बनाए। चावला की गेंद पर ईशान ने शानदार स्टंपिंग की। इसी ओवर की चौथी गेंद पर चावला ने एक और विकेट चटकाया। उन्होंने अथर्व तायदे (Atharva Taide) को बोल्ड किया। अथर्व ने 17 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली। 10 ओवर तक पंजाब का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 83 रन था।
करन की कप्तानी पारी
इसके बाद हरप्रीत सिंह भाटिया और कप्तान सैम करन के बीच 5वें विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी हुई। 18वें ओवर की चौथी गेंद पर ग्रीन ने हरप्रीत को बोल्ड किया। उन्होंने 28 गेंदों पर 41 रन की शानदार पारी खेली। उनके जाने के बाद बल्लेबाजी करने आए जितेश शर्मा ने आते ही बड़े-बड़े शॉट लगाना शुरू किए। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान करन आउट हुए। उन्होंने 29 गेंदों पर 55 रन की कप्तानी पारी खेली। आखिरी ओवर में जितेश शर्मा आउट हुए। उन्होंने 7 गेंदों में 25 रन जड़ दिए।
महंगे साबित हुए अर्जुन
आखिरी गेंद पर हरप्रीत बरार रन आउट हुए। उन्होंने 5 गेंदों पर 2 रन बनाए। शाहरुख खान खाता खोले बिना ही नाबाद रहे। आज अर्जुन तेंदुलकर काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 3 ओवर में 48 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया। उनके अलावा जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 3 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट, कैमरून ग्रीन ने 4 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट और जोफ्रा ऑर्चर ने 4 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। पीयूष चावला ने 3 ओवर में सिर्फ 15 रन दिए और 2 सफलताएं प्राप्त कीं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
- मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ।
- पंजाब किंग्स: अथर्व तायदे, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत सिंह भाटिया, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
ये भी पढ़ें: हार के बाद KL Rahul का बेतुका बयान, बोले- मुझे नहीं पता कि यह कैसे हुआ
ये भी पढ़ें: Sunil Chhetri ने Virat Kohli को दिया चैलेंज, पूर्व भारतीय कप्तान ने आंखों पर पट्टी बांधकर किया पूरा