Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders, PBKS vs KKR, IPL 2023, Shikhar Dhawan, Nitish Rana: आईपीएल 2023 का दूसरा मुकाबला आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जा रहा है। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेले जा रहे इस मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए। भानुका राजपक्षे ने अर्धशतक जड़ा। अब कोलकाता को जीत के लिए 192 रन चाहिए।
राजपक्षे ने जड़ी फिफ्टी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की सलामी जोड़ी ने आते ही आतिशी पारी खेलना शुरू किया। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर PBKS का पहला विकेट गिरा। प्रभसिमरन सिंह ने 12 गेंदों पर 23 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जड़े। इसके बाद धवन और राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) के बीच दूसरे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी हुई। 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर पंजाब को दूसरा झटका लगा। भानुका राजपक्षे ने 32 गेंदों पर 50 रन बनाए।
धवन ने बनाए 40 रन
14वें ओवर की तीसरी गेंद पर पंजाब का तीसरा विकेट गिरा। जितेश शर्मा ने 11 गेंदों पर 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अगले ही ओवर की तीसरी गेंद पर पंजाब का एक और विकेट गिरा। कप्तान शिखर धवन ने 29 गेंदों पर 40 रन बनाए। वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें बोल्ड किया। 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर पंजाब का 5वां विकेट गिरा। बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में सिकंदर रजा कैच आउट हुए। उन्होंने 13 गेंदों पर 16 रन बनाए। सैम करन 17 गेंदों पर 26 और शाहरुख खान 7 गेंदों पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर की ओर से टिम साउदी ने 2 और उमेश यादव, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट चटकाया।
ये भी पढ़ें: 'जियो रे भोजपुरिया', धोनी के छक्के पर वायरल हुआ Ravi Kishan का रिएक्शन
ये भी पढ़ें: SRH vs RR: मार्करम के बिना उतरेगी हैदराबाद, देखें कैसी होगी प्लेइंग 11