PBKS vs KKR: कोलकाता ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

आईपीएल 2023 का दूसरा मुकाबला आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जा रहा है। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेले जा रहे इस मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है।

New Update
PBKS vs KKR

PBKS vs KKR: Image credit: google

Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders, PBKS vs KKR, IPL 2023, Shikhar Dhawan, Nitish Rana: आईपीएल 2023 का दूसरा मुकाबला आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जा रहा है। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेले जा रहे इस मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है। केकेआर के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर अभी चोटिल हैं, ऐसे में नितीश राणा को टीम की कप्तान सौंपी गई है। केकेआर को अपने शुरुआती मैच में अनुभवी बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास की कमी भी खलेगी। 

कप्तानी पर बोले राणा

टॉस के दौरान राणा ने कहा, पिछले दो दिनों में बारिश हुई है इसलिए कुछ नमी होगी। मैं उत्साहित हूं क्योंकि बहुत कम लोगों को यह मौका मिलता है। यह क्रिकेट का खेल है इसलिए ज्यादा दबाव नहीं है। इम्पैक्ट प्लेयर नियम अपने प्रारंभिक चरण में है। हमें यह देखना होगा कि हम जो निर्णय लेते हैं वह सही साबित हो। रसेल, नरेन, गुरबाज और साउथी हमारे विदेशी खिलाड़ी हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

  • कोलकाता नाइटराइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, अनुकुल रॉय, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
  • पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम काप, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

इम्पैक्ट प्लेयर पर क्या बोले धवन

शिखर ने कहा कि हम पहले फील्डिंग करते। दूसरी पारी में इम्पैक्ट प्लेयर प्राप्त करना अधिक प्रभाव पैदा कर सकता है। बल्लेबाजी करके भी खुश हूं। हमारे पास संतुलित पक्ष है, इसलिए उम्मीद है कि हम अच्छा करेंगे। टीम की तैयारी अच्छी रही है और हम आगे शानदार सीजन की उम्मीद में खेल पर हावी होते दिखेंगे। हम ट्रॉफी जीतने के लिए बेताब हैं और मैं आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाह रहा हूं। 

ये भी पढ़ें: गुजरात को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हुए Kane Williamson

ये भी पढ़ें: थाला के सामने नतमस्तक हुए Arijit Singh, पैर छूकर दिया सम्मान

Latest Stories