Table of Contents
Punjab Kings ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में हराकर 2 वहुमुल्य अंक हासिल कर लिए हैं। उन्होंने इस सीजन लगातार दूसरे मुकाबले में जीत अपने नाम कर ली है और वें कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
इस मुकाबले में भी Punjab Kings ने काफी आसानी से जीत अपने नाम कर ली है जहाँ पहले उनके गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया वहीं उसके बाद बल्लेबाजो ने काफी आसानी से इस लक्ष्य का पीछा कर लिया था। वही इस जीत में पंजाब किंग्स के लिए एक खिलाड़ी ने डेब्यू कर कमाल किया था।
Punjab Kings के इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू:
इस मुकाबले में Punjab Kings एक बदलाव के साथ मैदान में उतरी थी जहाँ उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ लौ लॉकी फर्ग्युसन को मौका दिया था। वें अपने तेज़ गति की रफ़्तार की गेंद के लिए जाने जाते हैं।
लॉ लॉकी फर्ग्युसन के नाम 157.3 किमी/घंटा (97.7 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है, जो उन्होंने आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ डाली थी।
उनकी तेज रफ्तार बाउंसरों के साथ-साथ घातक यॉर्कर भी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है। ऐसे में यह तेज गेंदबाज लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है।
कैसा रहा इस मुकाबले में प्रदर्शन
इस मुकाबले में लॉकी फर्ग्युसन ने पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया हैं। उन्होंने इस मैच में 3 ओवर डाले थे जिसमें उन्होंने मात्र 26 रन खर्च करते हुए 1 विकेट चटकाया था। उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से सभी को काफी ज्यादा परेशान किया था।
पंजाब किंग्स ने 8 विकेट से जीता मुकाबला:
इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए थे। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन की अर्धशतकीय पारी की मदद से ये लक्ष्य हासिल कर लिया था।
Read more:
रिंकू सिंह ने तोड़ा शाहरुख खान की बेटी Suhana Khan का दिल, तस्वीर हुई वायरल
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।