Table of Contents
LSG vs PBKS Playing XI Prediction: मैच दर मैच IPL 2025 का रोमांच बढ़ता जा रहा है, पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) भी दिलचस्प रूप लेने लगी है। लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच टूर्नामेंट का 13वां मैच 1 अप्रैल को खेला जाएगा।
सिर्फ पंजाब किंग्स की बात करें तो उसने आईपीएल 2025 के पहले मैच में गुजरात टाइटंस को गुजरात टाइटंस को 11 रनों से रौंद डाला था।
LSG vs PBKS: Punjab Kings Playing XI
1 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पंजाब किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। पंजाब के पहले मैच को याद करें तो उसमें कप्तान श्रेयस अय्यर, सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य और शशांक सिंह फिनिशर का रोल निभाने के लिए चमके थे।
पंजाब की ओपनिंग जोड़ी फिलहाल सेट लग रही है, प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह एक बार फिर ओपनिंग कर सकते हैं। प्रियांश ने पिछले मैच में 23 गेंद में 47 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
गुजरात के खिलाफ नाबाद 97 रनों की पारी खेलने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर तीसरे क्रम का भार संभाल सकते हैं, वहीं अजमतुल्लाह उमरजई चौथे क्रम की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं, जो गेंदबाजी में भी अपना योगदान देते हुए नजर आएंगे।
LSG vs PBKS: पंजाब के पास मैक्सवेल और स्टोइनिस जैसे तूफानी ऑलराउंडर
पंजाब किंग्स के मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने के लिए टीम में ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस हैं, जो किसी भी क्षण मैच का रुख पलटने में सक्षम हैं।
पिछले मैच में दोनों खिलाड़ी ज्यादा प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन लखनऊ के खिलाफ खूब धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं।
लोवर मिडिल ऑर्डर में शशांक सिंह आकर निरंतर तूफानी पारियां खेलते रहे हैं। पिछले मैच में उन्होंने 16 गेंद मेन 44 रन ठोक डाले थे।
LSG vs PBKS: IPL 2025 में टॉप-क्लास गेंदबाजों की भरमार
IPL 2025 मेंपंजाब किंग्स के पास टॉप-क्लास गेंदबाजों की भरमार है। अर्शदीप सिंह, मार्को जानसेन और युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स की गेंदबाजी लाइन-अप को लीड कर रहे होंगे।
चहल आईपीएल इतिहास में 200 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं, वहीं अर्शदीप टी20 के स्पेशलिस्ट बॉलर हैं।
उनके अलावा मार्को जानसेन की मौजूदगी पंजाब के बॉलिंग अटैक को वर्ल्ड-क्लास बना रही है। वहीं सपोर्टिंग गेंदबाजी के रोल के लिए ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और विजय कुमार वैशाक भी टीम में मौजूद हैं।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन:
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विशक विजयकुमार
Read More Here: