PBKS Probable playing XI Against RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में पंजाब किंग्स शानदार प्रदर्शन कर रही है। पंजाब की टीम जहां बड़े से बड़े लक्ष्य का पीछा करने में सफल हो रही है, वहीं पंजाब की टीम छोटे लक्ष्यों का बचाव करने में भी सफल हो रही है। लेकिन आईपीएल 2025 के 31वें मैच में मार्कस स्टोइनिस को पंजाब किंग्स (PBKS) की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया। अब देखना यह है कि अगले मैच में उनकी वापसी होती है या नहीं।

PBKS का अगला मैच

आईपीएल 2025 का 34वां मैच 18 अप्रैल को खेला जाना है। यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाना है। जो बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले बेंगलुरु अपने दोनों मैच अपने घरेलू मैदान में हार चुकी है। ऐसे में पंजाब भी बेंगलुरु को हराने के इरादे से उतरेगी। आपको बता दें कि पंजाब किंग्स अपना पिछला मैच जीतने के बाद यह मैच खेलने उतर रही है।

पॉइंट्स टेबल पर पंजाब किंग्स की हालत

फिलहाल आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के एक समान अंक हैं। लेकिन नेट रन रेट के कारण पंजाब बेंगलुरु से पीछे है। पंजाब किंग्स 6 में से 4 मैच जीतने में सफल रही है। जिसके बाद पंजाब 8 अंक और +0.172 नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल पर चौथे नंबर पर है।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह(विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार विशाक।

आईपीएल 2025 पंजाब किंग्स स्क्वॉड

नेहल वढेरा, हरनूर सिंह, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, पाइला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, प्रवीण दुबे, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई, एरोन हार्डी, मार्को जानसेन, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैश्य, यश ठाकुर

Read More Here:

IPL 2025: BCCI ने दिल्ली कैपिटल्स के कोच मुनाफ पटेल पर लगाया भारी भरकम जुर्माना, लाइव मैच में की थी ये गलती

नो बॉल, नॉट आउट और फिर स्टंपिंग... बचते-बचते आखिर फंस ही गए Ayush Badoni, MS Dhoni के 'मास्टरप्लान' ने 5 गेंदों में किया खेल खत्म

रेड छोड़कर ग्रीन जर्सी में क्यों उतरी RCB टीम? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी और कैसा है रिकॉर्ड

Riyan Parag को दिया गया गलत आउट? अंपायर ने आउट दिया तो मैदान पर हुई बहस! क्रिकेटर ने कही ये बात

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।