पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, वर्ल्ड कप विनिंग प्लेयर हुआ पूरे टूर्नामेंट से बाहर

पंजाब किंग्स की टीम से जुड़ा है, जिसके युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी राज अंगद बावा इंजर्ड होकर पूरे आईपीएल के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। उनके कंधे में लगी चोट ने उन्हें बाकी के पूरे सत्र के लिए उन्हें बाहर कर दिया है।

Liam Livingstone

image credit google

New Update

जैसे-जैसे क्रिकेट के खेल का शेड्यूल बिजी होता जा रहा है, वैसे-वैसे खिलाड़ियों के इंजर्ड होने का सिलसिला भी बढने लगा है। खिलाड़ी आए दिन चोटिल होने लगे हैं। आईपीएल भी इससे अछूता नही रहा है, आईपीएल 2023 की शुरुआत होंने से पहले ही खिलाड़ियों के चोटिल होने का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वो अभी भी जारी है। आए दिन किसी न किसी टीम से जुड़े किसी न किसी खिलाड़ी के इंजर्ड होने की खबर आती रहती है।  

ये भी पढ़ें-  Prithvi Shaw पर फूटा वीरेंद्र सहवाग का गुस्सा, बोले- गिल से सीखो

ताजा मामला पंजाब किंग्स की टीम से जुड़ा है, जिसके युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी राज अंगद बावा इंजर्ड होकर पूरे आईपीएल के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। उनके कंधे में लगी चोट ने उन्हें बाकी के पूरे सत्र के लिए उन्हें बाहर कर दिया है। पंजाब किंग्स ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। एक अन्य युवा ऑलराउंडर गुरनूर बरार को राज बावा की जगह टीम में शामिल किया गया है। इसकी जानकारी फ्रेंचाईजी ने ट्वीट के जरिए दी। 

ये भी पढ़ें-  KKR से जुड़ा इंग्लैंड का धाकड़ बल्लेबाज, T20 में है 142 का स्ट्राइक रेट

कौन है गुरनूर बरार?

गुरनूर बरार एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं, जो अच्छी स्ट्राइक रेट के साथ तेज गति से रन तो बनाते ही हैं, साथ-साथ विकेट भी लेते हैं। गुरनूर पंजाब की ओर से खेलने वाले एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिन्होंने हाल ही में दिसंबर 2022 में अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया है। उन्होंने अब तक 5 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 120.22 की स्ट्राइक रेट के साथ 107 रन बनाए हैं। 

इसके अलावा उन्होने 3.80 की अच्छी इकनोमी के साथ 7 विकेट भी झटके हैं। इसके अलावा वो 2021 में लिस्ट A का मैच भी खेल चुके हैं। PBKS ने बरार को राज बावा की जगह उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपए में साइन किया है। 

ये भी पढ़ें-  IPL 2023: Virat Kohli ने महज 8 शब्दों से लिख दी कविता; आप भी पढ़ें

पहले भी लगा था पंजाब को झटका 

raj gur.png

राज बावा के बाहर होने से भी पहले पंजाब किंग्स को इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जानी बेरिस्टो के रूप में एक तगड़ा झटका लग चुका है। पंजाब ने उनकी जगह मैथ्यू  शॉर्ट को टीम का हिस्सा बनाया है।

अब राज बावा का बाहर होना पंजाब के लिए एक और बड़ा झटका है, राज टीम इंडिया के लिए अंडर-19 विश्व कप भी खेल चुके हैं। पंजाब किंग्स सालों से चले आ रहे अपने खराब प्रदर्शन को सुधारना चाहती है, इसलिए उसने इस साल अपने कप्तान और कोच दोनों बदल दिए हैं।   

#pbks #Punjab Kings #IPL 2023 # आईपीएल 2023 #Gurnoor Brar #Raj Bawa #राज बावा #गुरनूर बरार #पंजाब किंग्स
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe