Shashank Singh All Time IPL Playing XI: पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज शशांक सिंह ने अपनी ऑलटाइम IPL प्लेइंग इलेवन बताई है। एक आईपीएल टीम में अधिकांश 4 विदेशी खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है, लेकिन शशांक ने केवल 2 विदेशी प्लेयर्स को अपनी टीम में रखा है। 11 में से 9 खिलाड़ी भारतीय हैं, बता दें कि इस टीम में दूर-दूर तक क्रिस गेल और डेल स्टेन जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं है।

Shashank Singh All Time IPL Playing XI

ओपनिंग जोड़ी - Shashank Singh ने अपनी बेस्ट आईपीएल टीम में सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा को ओपनिंग की कमान सौंपी है। सचिन और रोहित, दोनों मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर चुके हैं और बतौर ओपनर दोनों के आंकड़े शानदार रहे हैं।

शानदार मिडिल ऑर्डर - मिडिल ऑर्डर में उन्होंने विराट कोहली, सुरेश रैना और एबी डीविलियर्स को जगह दी है। विराट अभी IPL में 8,004 रन बना चुके हैं, वहीं सुरेश रैना और एबी डीविलियर्स संन्यास ले चुके हैं। दोनों को मिडिल ऑर्डर में तूफानी पारियां खेलने में महारत हासिल रही।

फिनिशर्स - Shashank Singh ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन में 2 भारतीय फिनिशर्स का नाम लिया है। पहले एमएस धोनी हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में CSK को पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाया था। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के मौजूदा कप्तान हार्दिक पांड्या हैं।

गेंदबाजी लाइन-अप - शशांक सिंह ने अपनी बेस्ट आईपीएल टीम में केवल एक स्पिनर, युजवेंद्र चहल को शामिल किया है। चहल 205 विकेटों के साथ आईपीएलइतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। तेज गेंदबाजी की कमान उन्होंने संदीप शर्मा, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा को सौंपी है। मलिंगा और बुमराह, दोनों को यॉर्कर गेंद फेंकने में महारत हासिल है।

शशांक सिंह की आईपीएल में बेस्ट प्लेइंग XI: सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।

Read More Here:

IPL 2025 से पहले BCCI ने बुलाई बड़ी मीटिंग, सभी फ्रेंचाइजी के कप्तान होंगे शामिल; जानें पूरा माजरा

MS Dhoni ने 6 साल बाद मानी अपनी गलती, मैदान के बीच अंपायर के फैसले पर उठाए थे सवाल! IPL से जुड़ा है मामला