Adrian Le Roux Joins Team India as Conditioning Coach: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और टीम इंडिया से जुड़ी कई चर्चाएं सामने आ रही हैं। ये सभी खबरें बोर्ड और टीम में बदलाव को लेकर हैं। हाल ही में अभिषेक नायर को लेकर खबर सामने आई थी. अब इन सबके बीच पंजाब किंग्स (PBKS) के फिटनेस कंसल्टेंट से जुड़ी एक अपडेट सामने आ रही है।

ये अपडेट साउथ अफ्रीका के मशहूर स्पोर्ट्स साइंटिस्ट एड्रियन ले रॉक्स (Adrian Le Roux) से जुड़ी है। जो अब भारतीय क्रिकेटरों को कोचिंग देंगे।

टीम इंडिया में क्या होगी एड्रियन ले रॉक्स की भूमिका?

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ में जल्द ही एक नया और अनुभवी चेहरा देखने को मिलेगा।

दक्षिण अफ्रीका के जाने-माने खेल वैज्ञानिक एड्रियन ले रॉक्स (Adrian Le Roux), जो पहले भारतीय टीम के साथ काम कर चुके हैं, अब टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। वह सोहम देसाई (Soham Desai) की जगह लेंगे, जिन्हें हाल ही में इस पद से मुक्त किया गया है।

आईपीएल टीमों के लिए भी काम कर चुके हैं Adrian Le Roux

एड्रियन ले रॉक्स (Adrian Le Roux) को क्रिकेट जगत में लंबा अनुभव है। वे दक्षिण अफ्रीकी नेशनल क्रिकेट टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच रह चुके हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में एथलेटिक परफॉरमेंस कंसल्टेंट के तौर पर भी सक्रिय हैं।

वे फिलहाल पंजाब किंग्स से जुड़े हैं, जहां वे 2020 में शामिल हुए थे। इससे पहले वे 2008 से 2019 तक 12 साल तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ भी काम कर चुके हैं।

एड्रियन ले रॉक्स पहले भी रह चुके हैं भारतीय टीम का हिस्सा

एड्रियन ले रॉक्स की खास बात यह है कि वे पहले भी भारतीय टीम के साथ काम कर चुके हैं। जनवरी 2002 से मई 2003 तक वे टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच थे और खिलाड़ियों के एथलेटिक प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने कई खास ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार किए। एड्रियन ले रॉक्स 2002 में इंग्लैंड में नेटवेस्ट ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे, उस समय जॉन राइट टीम के कोच थे।

Read More Here:

IPL 2025: BCCI ने दिल्ली कैपिटल्स के कोच मुनाफ पटेल पर लगाया भारी भरकम जुर्माना, लाइव मैच में की थी ये गलती

नो बॉल, नॉट आउट और फिर स्टंपिंग... बचते-बचते आखिर फंस ही गए Ayush Badoni, MS Dhoni के 'मास्टरप्लान' ने 5 गेंदों में किया खेल खत्म

रेड छोड़कर ग्रीन जर्सी में क्यों उतरी RCB टीम? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी और कैसा है रिकॉर्ड

Riyan Parag को दिया गया गलत आउट? अंपायर ने आउट दिया तो मैदान पर हुई बहस! क्रिकेटर ने कही ये बात

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।