Table of Contents
आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला Punjab Kings और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच महाराजा यादविन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर में खेला जाने वाला हैं। इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीम काफी ज्यादा उत्साहित हैं।
पंजाब किंग्स इस मुकाबले में वापसी करने का प्रयास करेगी क्योंकि उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला गवाया था। इस मुकाबले के लिए पंजाब किंग्स की टीम प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव भी कर सकती हैं।
Punjab Kings बल्लेबाज़ी क्रम:
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ी क्रम के बारे में बात की जाए तो प्रियांश आर्या के साथ प्रभसिमरन पारी की शुरुआत करेंगे। दोनों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया हैं। वहीं मिडल आर्डर का भार श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढ़ेरा, मार्कस स्टोइनिस और शशांक सिंह का भार होने वाला हैं।
ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस का प्रदर्शन इस सीजन में कुछ खासा अच्छा नहीं रहा है लेकिन पंजाब किंग्स के मैनेजमेंट और फैंस को उम्मीद होंगी कि दोनों ही खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर पाए। इसी वजह से टीम बल्लेबाज़ी क्रम में कोई भी बदलाव नहीं कर सकती हैं।
Punjab Kings का गेंदबाज़ी क्रम
पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने पिछले मुकाबले में निराश किया था जहाँ इसी वजह से टीम कुछ बदलाव कर सकती हैं। यश ठाकुर को टीम इस मुकाबले में आराम दे सकती है और उनके जगह विजयकुमार वैशाकं को मौक़ा मिल सकता हैं। वहीं हरप्रीत बरार को टीम खराब फॉर्म से गुज़र रहे युजवेंद्र चहल से रिप्लेस कर सकती हैं।
Punjab Kings की संभावित प्लेइंग 11
प्रभसिमरन सिंह (विकेट कीपर), प्रियांश आर्या (बल्लेबाज़), श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल (ऑल राउंडर) मार्कस सटोइनिस (ऑल राउंडर), शशांक सिंह (बल्लेबाज़), नेहल वढ़ेरा (बल्लेबाज़), मार्को यान्सेन (गेंदबाज़), हरप्रीत बरार (गेंदबाज़), लौकी फर्गुसन (गेंदबाज़), अर्शदीप सिंह
Read more:
विराट कोहली ने टीम की मेहनत पर फेरा पानी, RCB को कराया 24 रनों का नुकसान, जानिए किस गलती की मिली सजा
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।