आईपीएल 2023 में आज टूर्नामेंट का पहला प्लेऑफ मैच खेला जाएगा। Qualifier 1 में गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) से होगा। ये बड़ा मैच चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा। लीग मैचों में गुजरात 20 अंकों के साथ टेबल टॉपर थी, जबकि सुपर किंग्स ने भी 14 में से 8 मुकाबले अपने नाम किए थे। ऐसे में क्वालीफायर 1 में दोनों टीमों के बीत कांटे की टक्कर की उम्मीद जताई जा रही है।
GT की बात करें तो टीम ने अभी तक खेल के हर एक डिपार्टमेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है। ओपनर शुभमन गिल पिछले दो मैचों में शतक जड़कर टीम को शानदार जीत दिलाई। उनके अलावा विजय शंकर, डेविड मिलर और ऋद्धिमान साहा ने भी बल्ले से बढ़िया योगदान दिया। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और राशिद खान लगातार विकेट चटका रहे हैं। युवा स्पिनर नूर अहमद ने सभी को खासा प्रभावित किया है। हालांकि कप्तान हार्दिक पांड्या का पिछले कुछ मैचों से बॉलिंग न करना टीम के लिए चिंता का विषय है।
वहीं पूरे चेन्नई की सबसे बड़ी ताकत उनका बल्लेबाजी क्रम रहा है। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने मैच दर मैच टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई है। ऑलराउंडर शिवम दुबे भी जबरदस्त फॉर्म में हैं। रवींद्र जडेजा, अंबाती रायडू और मोईन अली बल्ले से बढ़िया कर रहे हैं। वहीं डेथ ओवर्स में महेंद्र सिंह धोनी ने भी तूफानी पारियां खेली है। बॉलिंग में दीपक चाहर की वापसी के बाद टीम मजबूत हुई है। तुषार देशपांडे भी विकेट चटका रहे हैं। श्रीलंकाई जोड़ी मथीशा पथिराना और महीश ठीकशाना ने भी कप्तान एमएस धोनी को निराश नहीं किया।
ये भी पढ़ें- भागते-भागते Dhoni के पास ऑटोग्राफ लेने पहुंचे सुनील गावस्कर, माही के अंदाज ने जीता फैंस का दिल
चेन्नई ने नहीं जीता एक भी मैच
गुजरात टाइंटस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स का रिकॉर्ड बहुत ही खराब है। दरअसल, दोनों टीमों का अभी तक 3 बार आमना-सामना हुआ है और तीनों बार GT ने CSK को धूल चटाई है।
गुजरात और चेन्नई का आपसी रिकॉर्ड
- IPL 2022- गुजरात 3 विकेट से जीता (पुणे, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन)
- IPL 2022- गुजरात 7 विकेट से जीता (मुंबई, वानखेड़े स्टेडियम)
- IPL 2023- गुजरात 5 विकेट से जीता (अहमदाबाद, नरेंद्र मोदी स्टेडियम)
पिच और मौसम रिपोर्ट
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अभी तक गेंद और बल्ले के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। इस विकेट पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों के लिए कुछ मदद मिलेगी, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिल सकता है। बल्लेबाजों को शुरुआत में थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है, जबकि बाद में वे परिस्थितियों का फायदा उठा सकते हैं।
चेन्नई में मंगलवार को आसमान साफ रहेगा और तापमान 29 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। बारिश के कोई आसार नहीं है।
लाइव स्ट्रीमिंग
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच कब खेला जाएगा?
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच मंगलवार, 23 मई को खेला जाएगा।
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच कब शुरू होगा?
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।
TV पर गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच कैसे देखें?
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटन्स दासुन शनाका और यश दयाल के स्थान पर साईं सुदर्शन और अल्जारी जोसेफ को लाने पर विचार कर सकती है। अगर टीम बाद में बैटिंग करती है तो विजय शंकर को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर देखा जा सकता है।
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (wk), साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स शायद ही अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव करें।
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश ठीकशाना, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना।