भारतीय प्रीमियर लीग में हमें हर दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस सीजन के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की हैं। इस सीजन अभी तक 4 मैच में उन्होंने 2 मुकाबलों में जीत अपने नाम की हैं।

उनके सलामी बल्लेबाज़ Quinton De Kock के लिए भी सीजन कुछ उतार चढ़ाव से भरा ही रहा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने अकेले दम पर मुकाबला जिताया था लेकिन बाकी के 3 मैच में उनका बल्ला खामोश रहा हैं। इसी बीच उन्होंने बड़ा फैसला लिया है और वें मुंबई इडियंस की फ्रैंचाइज़ी की टीम में शामिल हो गए हैं।

Quinton De Kock मुंबई इंडियंस की टीम में हुए शामिल:

आईपीएल 2025 में Quinton De Kock केकेआर की टीम के लिए खेल रहे है लेकिन अमेरिका की क्रिकेट लीग मेजर लीग क्रिकेट में उन्हें एमआई न्यूयॉर्क ने अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया हैं। एमआई न्यूयॉर्क मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा हैं। ये टीम अमेरिका में आयोजित मेजर लीग टी20 में खेलती है और क्विंटन डी कॉक को टीम ने तीसरे सीजन के लिए साइन किया हैं।

Quinton de Kock finds his bearings in MI colours - Mumbai Indians

Mumbai Indians का रहे है पहले भी हिस्सा:

Quinton De Kock पहले भी मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल में टीम ने उन्हें 2019 में साइन किया था और वें टीम के साथ 2021 तक जुड़े हुए रहे थे। इस दौरान उनका प्रदर्शन कमाल का रहा था जहाँ 2019 में वें तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे।

उन्होंने 16 मुकाबलों में 529 रन बनाए थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132 का रहा था। वहीं इसके अलावा 2020 सीजन में भी उनका प्रदर्शन दमदार रहा था जिसमें उन्होंने 16 मुकाबलों में 503 रन बनाए थे।

Mumbai Indians को काफी भरोसा:

इतने शानदार प्रदर्शन की वजह से ही मुंबई इंडियंस ने Quinton De Kock को अपने टीम में शामिल किया है और आने वाले सीजन में वें पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है और उनसे टीम इसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

Read more:

KKR से बाहर निकलने के बाद ये खिलाड़ी कर रहे है आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन, इन्हें रिलीज कर अब शाहरुख खान को हो रहा होगा पछतावा

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।