Quinton de Kock Throws Helmet And Took Catch: आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान (RR) के बीच गुवाहटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में रियान पराग की कप्तानी वाली राजस्थान पहले बैटिंग के लिए मैदान पर है। राजस्थान ने पारी का दूसरा विकेट रियान पराग के रूप में खोया, जिनका केकेआर के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) ने शानदार कैच पकड़कर दुनिया को हैरान कर दिया।

Quinton de Kock ने अपने कैच से दुनिया को किया हैरान

Quinton de Kock के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। देखा जा सकता है कि कीपिंग करने वाले डिकॉक कैच के लिए भागते हैं। भागने से पहले डिकॉक हेलमेट उतार देते हैं। हेलमेट रखकर वह भागते हैं और फिर कैच पकड़ लेते हैं।

वरुण च्रकवर्ती ने किया कमाल

पराग ने चक्रवर्ती की गेंद पर जोर से बल्ला घुमाया, लेकिन गेंद दूर जाने की बजाय ऊपर हवा में खड़ी हो गई। कैच को डिकॉक ने लपका। पराग ने 15 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 25 रन स्कोर किए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 166.67 का रहा। पराग तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे थे, जिसके चलते उन्होंने जल्दी अपना विकेट गंवा दिया।

बताते चलें कि राजस्थान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है, जिसके चलते राजस्थान पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी है।

पहला मैच गंवा चुकी है केकेआर

गौरतलब है कि राजस्थान के खिलाफ केकेआर सीजन में अपना दूसरा लीग मैच खेल रही है। टीम ने पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेला था। आरसीबी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में केकेआर को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब देखना दिलचस्प होगा कि राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में केकेआर कैसा प्रदर्शन करती है।

Read more:

IPL 2025: मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 में अर्जुन तेंदुलकर को इन 3 कारणों से नहीं मिलेगा मौका, पूरे सीजन पानी पिलाते आएंगे नजर