गुरुवार बीती रात हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने बल्से से तहलका मचा दिया। मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विराट ने 187 रन का टारगेट का पीछा करते हुए बेहतरीन शतकीय पारी खेली। कोहली ने मात्र 63 गेंदों पर 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। आईपीएल में पूर्व आरसीबी कैप्टन का ये छठा शतक रहा।
क्रिकेट के गलियारों में कोहली का ये विराट शतक लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। मैच में आरसीबी ने हैदराबाद को 8 विकेट से धूल चटाई और प्लेऑफ के लिए अपना दावा और भी ज्यादा मजबूत कर लिया।
ये भी पढ़ें- 1, 2 या 3 नहीं शतकीय पारी में Kohli ने की रिकॉर्ड्स की बारिश, रच दिया इतिहास
𝘿𝙊 𝙉𝙊𝙏 𝙈𝙄𝙎𝙎!
Presenting a 𝗦𝗣𝗘𝗖𝗜𝗔𝗟 interview with @RCBTweets opening duo - @imVkohli & captain @faf1307 👏 👏
VK & Faf talking cricket is all heart & wholesome ☺️ 🙌 - By @28anand
𝗙𝘂𝗹𝗹 𝗜𝗻𝘁𝗲𝗿𝘃𝗶𝗲𝘄 🎥 🔽 #TATAIPL | #SRHvRCBhttps://t.co/urhLptk5Ud pic.twitter.com/xU6W0tn3P0
सामने आया कोहली का बयान
बैंगलोर की जीत के बाद किंग कोहली को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। पोस्ट मैच सेरेमनी में कोहली ने भी अपने शतक के पीछा का राज खोला। 35 वर्षीय दिग्गज ने कहा,
''इस मैच के महत्व को देखते हुए यह एक विशेष पारी थी। पिछले एक-दो मैच मेरे लिए खराब रहे थे और नेट्स पर भी मैं गेंद को अच्छे से हिट नहीं कर पा रहा था। मुझे खुशी है कि यह सही समय पर आया है। मैं अपने आंकड़ों की ओर कभी नहीं देखता, कई बार मैं खुद को उतना क्रेडिट भी नहीं दे पाता। हालांकि जिस तरह से मैं खेलता हूं उस पर मुझे गर्व है।''
फाफ बेस्ट है
कोहली ने मैच में आरसीबी कैप्टन फाफ डु प्लेसिस के साथ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 172 रन जोड़े। फाफ ने भी शानदार पारी खेलते हुए 47 गेंदों पर 71 रन बनाए। जब कोहली ने उनके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,
''आज गेंद बल्ले के एकदम बीच में आ रही थी। हम एक अच्छी शुरुआत चाहते थे लेकिन 172 पर एक भी विकेट ना खोना हमने भी ना सोचा था। मैं और फाफ डु प्लेसिस दोनों टैटू पसंद करते हैं। हमारे बीच अच्छी समझ है और हमें पता है कि खेल को कैसे आगे बढ़ाना है।''
𝗖𝗹𝗮𝘀𝘀. 𝗥𝗲𝘀𝗶𝗹𝗶𝗲𝗻𝗰𝗲. 𝗣𝗲𝗿𝗳𝗲𝗰𝘁𝗶𝗼𝗻. 𝗞𝗶𝗻𝗴 𝗞𝗼𝗵𝗹𝗶 👑@imVkohli produced a chase masterclass and unleashed his best in a must-win game, leaving everyone in awe 👏#TATAIPL | #SRHvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/kCeT35cAIX
ऑरेंज कैप की रेस में शुमार
विराट कोहली का बल्ला इस सीजन आग उगल रहा है। अब तक अनुभवी खिलाड़ी ने 13 मैचों में लगभग 45 की जोरदार औसत और 135.86 के स्ट्राइक रेट से कुल 538 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है। ऑरेंज कैप की रेस में किंग कोहली चौथे पायदान पर है।
ये भी पढ़ेंः क्लासेन के शतक पर भारी पड़ी Virat Kohli की पारी, आरसीबी ने 8 विकेट से जीता मैच
ये भी पढ़ें- Virat Kohli के लिए अभिशाप है 120 से नीचे का स्ट्राइक रेट, हर बार हार जाती है टीम