CSK vs RR: सैमसन के बाद R Ashwin पर गिरी गाज, ठोका गया तगड़ा जुर्माना

राजस्थान रॉयल्स के स्टार रविचंद्रन अश्विन पर हाल ही में उनकी मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया। अंपायरों द्वारा लिए गए फैसले पर अश्विन की विवादास्पद टिप्पणियों के बाद उन्हें आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया था।

R Ashwin

R Ashwin: Image credit: IPL

New Update

R Ashwin, Sanju Samson, CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स के स्टार और अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन पर हाल ही में उनकी मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया। अंपायरों द्वारा लिए गए फैसले पर अश्विन की विवादास्पद टिप्पणियों के बाद उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया था। बुधवार को आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ था। RR ने इस मैच को 3 रन से अपने नाम किया था।

अश्विन ने जताई थी हैरानी

राजस्थान द्वारा चेन्नई को हराने के बाद अश्विन ने कहा था कि मैच अधिकारियों ने रन चेज के दौरान गेंद को बिना गेंदबाजी पक्ष से पूछे ही क्यों बदल दिया। अश्विन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "मैं काफी हैरान हूं कि अंपायरों ने खुद ही गेंद को बदल दिया। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ और मैं काफी हैरान हूं।" अश्विन के कमेंट को अनुच्छेद 2.7 का उल्लंघन माना गया, जो खिलाड़ियों को मैच अधिकारियों की खुले तौर पर आलोचना करने या मैच में होने वाली किसी भी घटना के बारे में अनुचित टिप्पणी करने से रोकता है।

संजू पर लगा जुर्माना

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर भी जुर्माना लगाया गया था। आईपीएल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "राजस्थान रॉयल्स पर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 17वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है।" इसमें कहा गया है, "चूंकि आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह टीम का सीजन का पहला अपराध था, इसलिए कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।"

ये भी पढ़ें: KKR vs SRH: ईडन गार्डन्स में कोलकाता से भिड़ेगी हैदराबाद, जानें प्लेइंग 11 समेत अन्य जानकारी

ये भी पढ़ें: 'MS Dhoni घुटने की चोट से जूझ रहे हैं', कोच Fleming ने किया खुलासा

#sanju samson #R Ashwin #CSK vs RR
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe