R Ashwin: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक टीम जिसने अपने प्रदर्शन से सबसे ज्यादा निराश किया, वो रही इंग्लैंड। जॉस बटलर की अगुवाई में यह टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही। साथ ही यह पाकिस्तान व बांग्लादेश के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी।
इंग्लिश टीम को पहले दो मैचों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। हैरी ब्रूक, जो रूट, बेन डकेट जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। हाल ही में भारत के पूर्व क्रिकेटर आर अश्विन (R Ashwin) ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में क्या कुछ कहा, आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे।
R Ashwin ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की खोली धोती
ग्रुप-बी में मौजूद इंग्लैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी कुछ खास नहीं गुजरा। पहले मुकाबले में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलकर इंग्लैंड ने 351 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। हालांकि कंगारुओं ने इसे 15 बॉल रहते चेज कर लिया।
अब बारी आती है दूसरे मुकाबले की, जहां अफगानिस्तान ने उनके साथ 2023 विश्व कप जैसा उलटफेर कर दिया। जॉस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने यह मैच 8 रनों से गंवा दिया। फिलहाल ये टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है। 1 मार्च को वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलेगी।
हालांकि यह मैच महज औपचारिकता से भरा हुआ है। टूर्नामेंट शुरु होने से पहले यह टीम हैरी ब्रूक को लेकर काफी बातें कर रही थी कि वह उनके लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे। ऐसा हुआ नहीं। पहले दो मैच में इस खिलाड़ी के बल्ले से क्रमश: 3 और 25 रन निकले। इसपर टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
"इंग्लैंड की बल्लेबाजी में कोई रणनीति नजर नहीं आती। आप अगली पीढ़ी के स्टार क्रिकेटर के रूप में हैरी ब्रुक की मार्केटिंग और ब्रांडिंग कर रहे थे। लेकिन हैरी ब्रूक का खेल भी डूब रहा है। अब उन पर मैच जिताने वाली पारी खेलने का भारी दबाव है।"
Read More Here: