R Ashwin: हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज समाप्त हुई। इस पूरी श्रृंखला में टीम इंडिया की तरफ से दो खिलाड़ियों ने काफी निराश किया। इनमें ओपनर संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव शामिल हैं। पांच टी20 मुकाबलों में ये दोनों बल्लेबाज लगभग एक ही अंदाज में आउट हुए। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन (R Ashwin) ने इन दोनों के खराब फॉर्म को लेकर फटकार लगाई है। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने क्या कुछ कहा, आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे।
R Ashwin ने लगाई संजू सैमसन-सूर्यकुमार यादव को फटकार
इंग्लैंड के साथ पांच टी20 मैचों की सीरीज में संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर पांच मैचों में महज 79 रन बनाए। संजू की बात करें तो सलामी बल्लेबाज के बल्ले से पांच मैचों के दौरान 51 रन निकले। वहीं कप्तान सूर्या का हाल इससे भी खराब रहा, जहां दाएं हाथ के बल्लेबाज पांच मैच खेलकर केवल 28 रन जोड़ सके। आर अश्विन (R Ashwin) ने इन दोनों की शर्मनाक बैटिंग को लेकर कहा,
"हालांकि, समस्या सूर्यकुमार की बल्लेबाजी है। बेशक इस सीरीज में उनकी कप्तानी वाकई अच्छी रही है। उनकी कप्तानी भी निशाने पर रही है। लेकिन वह अपनी बल्लेबाजी को कुछ जरूरी राहत दे सकते हैं। संजू सैमसन और स्काई का एक ही गेंद पर आउट होना, एक ही फील्ड, एक ही शॉट, एक ही गलती, एक ही तरह का आउट होना।''
"मैं समझ सकता हूं कि 1-2 मैच में ऐसा हो रहा है, लेकिन अब यह अस्वाभाविक नहीं है। खिलाड़ियों को आजादी के साथ खेलना चाहिए, लेकिन हमारे बल्लेबाजों को भी इसी सवाल का बेहतर जवाब देने की जरूरत है।"
Read More Here:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।