INDIA का मिशन T20 WC शुरू होने से पहले हेड कोच DRAVID का टीम पर बयान

T20 WORLD CUP 2024 | Cricket- न्यूयॉर्क में भारतीय क्रिकेट टीम का विश्व कप अभियान शुरू होने से पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान आया है। द्रविड़ ने आईसीसी से बात करते हुए कहा है कि हमारे पास एक वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम है।

New Update
WhatsApp Image 2024-06-05 at 12.39.43.jpeg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ अपने आखिरी असाइनमेंट पर चल रहे हेड कोच राहुल द्रविड़ ने आगामी विश्व कप के लिए टीम पर बड़ा आश्वासन दिखाया है। द्रविड़ ने ऐसी संभावना जताई है कि हमारे पास एक अच्छी टीम है जो टूर्नामेंट जीत सकती है। यहां राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट टीम के पिछले 10 सालों की आईसीसी टूर्नामेंट में नाकामी को दर्शाते हुए यह भी कहा कि हम लगभग हर आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल या फाइनल तक पहुंचने में सफल रहे हैं। 

भारत के विश्व कप दूर की शुरुआत आज से होने वाली है। आज शाम भारत को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के सामने अपने विश्व कप का पहला मुकाबला खेलना है। 

इसी बीच टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने आईसीसी से बातचीत करते हुए कहा, "हां। हम अच्छे दिख रहे हैं। मुझे लगता है कि हमने एक अच्छी टीम बनाई है। वहां कुछ अनुभवी लोगों का होना हमेशा अच्छा होता है, जो शायद थोड़ा बहुत वहां रह चुके हों, पहले भी बड़े टूर्नामेंट खेल चुके हों। इस तरह के माहौल में मेरा एक बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड है और उस समूह में कुछ नई ऊर्जा का संचार करना भी अच्छा है। ऐसे लोग जो शायद इनमें से किसी भी टूर्नामेंट से प्रभावित न हों।"

कोच ने आगे कहा, "अगर आप अच्छा खेलते हैं, तो मुझे लगता है कि हमारे पास एक ऐसी टीम है
जो निश्चित रूप से टूर्नामेंट जीत सकती है। कई बार चर्चा होती है कि भारत ने पिछले 7, 8, 10 सालों
में वास्तव में कोई ICC टूर्नामेंट नहीं जीता है, लेकिन यह तथ्य कि भारत लगातार इस तरह के टूर्नामेंट
के सेमीफाइनल और फाइनल में रहा है, यह भारतीय टीम की गहराई और गुणवत्ता का एक बड़ा
उदाहरण है। बहुत सी टीमें परिणामों की निरंतरता के मामले में उस स्तर की सफलता हासिल नहीं कर पाई हैं। आप खुद को बहुत अच्छी स्थिति में तभी रख सकते हैं, जब आप उम्मीद करें कि आप उस दिन प्रदर्शन कर पाएंगे और हम इस बार खुद को बहुत अच्छी स्थिति में रखना चाहते हैं और उम्मीद है कि जब वाकई जरूरत हो, तब खिलाड़ी प्रदर्शन करेंगे।" टीम इंडिया अपने टी20 वर्ल्ड कप 2024 अभियान की शुरुआत आज यानी 5 जून से करने वाली है। "

 


राहुल द्रविड़ की अगवाही में भारतीय टीम ने चार आईसीसी टूर्नामेंट खेले हैं। जिसमें 2022 T20 वर्ल्ड कप, 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल एवं 2023 का वनडे विश्व कप शामिल है। 2024 का T20 विश्व कप राहुल द्रविड़ का बतौर भारतीय हेड कोच आखिरी असाइनमेंट होगा।

Read more here: 

Mr. 360 ने Babar Azam को ट्रोल करने वालों को दिया जवाब

Ireland के खिलाफ Sunil Gavaskar की चौंकाने वाली Playing XI

Yusuf Pathan ने जीता चुनाव, Baharampur सीट पर मारी बाजी

Rishabh Pant से पहले Sanju Samson? BCCI Source



rahul dravid | indian cricket team | T20 WORLD CUP 2024 

Latest Stories