WTC Final में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टीम इंडिया (Team India) की दूसरी पारी में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। उनकी विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ चौथे विकेट की अविजित अर्धशतकीय साझेदारी ने टीम इंडिया को मैच में अभी भी बनाए रखा है।
उनकी इस मैच में की गई बल्लेबाजी शानदार तो है ही, साथ ही उनके हौसले और जुझारूपन की वजह से यादगार भी है। क्योंकि उन्होंने इंजर्ड होने के बाद भी दर्द से जूझते हुए संघर्ष किया।
ये भी पढ़ेंः WTC Final: चौथे दिन के बाद Team India मुश्किल में, Australia मजबूत स्थिति में पहुंचा
रहाणे ने फिर दिखाया जुझारूपन
चोट के कारण काफी दर्द सहने के बाद भी उन्होंने स्कैन नहीं कराया। रहाणे ने इंजेक्शन और पेन किलर लेकर टीम इंडिया की दूसरी पारी में आज भी बल्लेबाजी की। चौथे दिन की समाप्ति पर वो कोहली के साथ जमे हुए हैं। दोनों अर्धशतकीय साझेदारी निभा चुके हैं। इस मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया को उनसे एक और शानदार पारी की उम्मीद है। अजिंक्य ने अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर साबित कर दिया कि उनके पास फिजिकल, मेंटल और टेक्निकल तीनों क्वालिटी मौजूद हैं।
ये भी पढ़ेंः 'जब अक्ल बंट रही थी, तो वो ...', Rahul Dravid पर बरसा पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर
रहाणे टीम इंडिया की पहली पारी के दौरान इंजर्ड हो गए थे, रहाणे को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस की एक गेंद उनकी उंगली में लगी। जिसके वो काफी दर्द में भी थे, लेकिन टीम इंडिया की स्थिति नाजुक होने का कारण उन्होंने फिर भी खेलना जारी रखा। उन्होंने पहली पारी में इस चोट से जूझने के बावजूद भी 89 रनों की अच्छी पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए शानदार शतकीय साझेदारी की।
ये भी पढ़ेंः World Cup Qualifiers के लिए Sri Lanka टीम का ऐलान, इस धाकड़ ऑलराउंडर को किया बाहर
पत्नी ने भी की सराहना
रहाणे के जज्बे को उनकी पत्नी राधिका धोपावकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए सराहना की है। रहाणे की पत्नी राधिका ने इंस्टाग्राम पर किए गए अपने पोस्ट में लिखा कि "सूजी हुई उंगली के बावजूद, आपने अपनी मानसिकता को बरकरार रखने के लिए स्कैन कराने से इनकार कर दिया। आपने अविश्वसनीय तरीके से निस्वार्थ भाव और दृढ़ संकल्प से इस मैच में अपनी बल्लेबाजी लगातार जारी रखी।"
रहाणे की पत्नी राधिका ने आगे लिखा कि "अटूट प्रतिबद्धता के साथ आपने हम सभी को प्रेरित किया है। आप इसी तरह क्रीज पर डटे रहे। मुझे आपकी अटूट टीम भावना और मेरे जीवन साथी आप हो इस पर मुझे गर्व है। आपको ढेर सारा प्यार।"
ये भी पढ़ेंः WC 2023: अहमदाबाद में खेलने का इच्छुक नहीं है Pakistan, इन शहरों में मांगे अपने मैच
मुश्किल दौर से गुजरे हैं
18 महीने से टीम इंडिया से बाहर रहने, लोगों के ताने और अपमान सहने के बाद मुंबई के इस बल्लेबाज ने IPL 2023 में खुद को साबित किया। फिर उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम में जगह बनाई। जबकि BCCI ने अजिंक्य को अपने सालाना अनुबंध से बाहर कर दिया।
रहाणे ने इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से 176 की स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए हैं। इस साल सीएसके को खिताब जिताने में उनकी बड़ी भूमिका रही।