INDIA HEAD COACH के इस दिग्गज ने किया इंकार!

बीसीआई ने भारतीय टीम के हेड कोच के लिए काई बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को आवेदन करने को कहा है पर इसी बिच राहुल द्रविड़ और उनके साथ ही वीवीएस लक्ष्मण भी एक बड़ा फैसला ले लिया है 

New Update
India head coach update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बीसीआई ने भारतीय टीम के हेड कोच के लिए काई बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को आवेदन करने को कहा है पर इसी बिच राहुल द्रविड़ और उनके साथ ही वीवीएस लक्ष्मण भी एक बड़ा फैसला ले लिया है 

BCCI to release advertisement for new coach soon, reveals Jay Shah |  Cricbuzz.com
भारतीय टीम के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने हेड कोच (India Head Coach) के आवेदन के लिए कई बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को अप्लाई करने के लिए 27 मई तक लिए कहा हैजिसमें अभी भारतीय टीम के हेड कोच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) हैं पर वही आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद ही राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हुआ था लेकिन बीसीसीआई ने इसको आगे कर दिया क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के हेड कोच राहुल द्रविड़ ही रहेंगे पर ये कोच सेवा अब टी20 वर्ल्ड कप (T20 world cup) में आखिरी हो सकती है और उनकी ये सेवा डेढ़ महीने तक खत्म हो जाएगी 

ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल ये बना हुआ है की राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम का हेड कोच कौन होगा  

VVS Laxman set to take over as India head coach, Rahul Dravid likely to  mentor LSG in IPL 2024 - India Today
राहुल और वीवीएस लक्ष्मण ने नहीं किया हेड कोच के लिए अप्लाई 

भारतीय टीम के ओर से खेलने वाले कई दिग्गज खिलाड़ी रहे हैजिसमें टीम इंडिया के हेड कोच भारतीय टीम के ही दिग्गज राहुल द्रविड़ ही रहे है पर राहुल द्रविड़ ने एक खुलासा कर दिया है जिसमें उन्होंने ये साफ कर दिया है कि वो अब भारतीय टीम के हेड कोच नहीं बन सकते है इसकी वजह उन्होंने कोई पर्सनल कारण बताया हैऔर वो इसी कारण की वजह से इस पद के लिए अप्लाई भी नहीं करेंगे वही इसकी के साथ भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Lakshman) पर सबके नज़रे थी पर उन्होंने भी अब साफ़ कर दिया है वो भी इस पद के लिए अप्लाई नहीं करेंगे 


बता दे की, इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इसकी जानकारी अधिकारी तौर पर तो नहीं दी है लेकिन इसकी जानकारी स्टार स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के जरिए सामने आई है 

 

READ MORE HERE: 


INDIAN TEAM का COACH बनने के लिए IPL छोड़ देगा यह CSK दिग्गज

POINTS TABLE - DC ने पलटा POINTS TABLE, PLAYOFF के लिए भिड़ेंगे 4 टीम

DC VS LSG MATCH HIGHLIGHT- DC ने करा LSG को PLAYOFF'S की दौड़ से बहार

T20 World Cup में NO रिज़र्व डे, क्यों ICC ने लिए बड़ा फैसला, जानें कारण

Latest Stories