Table of Contents
Rahul Dravid Reached Rajasthan Royals Home with Crutches for IPL 2025: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी और 'द वॉल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने एक बार फिर अपने समर्पण और जिम्मेदारी का परिचय दिया है। हाल ही में द्रविड़ अपने गृह नगर में क्रिकेट खेलते समय चोटिल हो गए थे। चोट के बावजूद उन्होंने अपने कर्तव्यों को प्राथमिकता दी और राजस्थान पहुंचकर अपनी टीम की तैयारियों का जायजा लिया। उनके इस समर्पण ने क्रिकेट जगत में उनके प्रति सम्मान को और बढ़ा दिया है। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को इस साल राजस्थान रॉयल्स का कोच बनाया गया है।
Rahul Dravid Reached Rajasthan Royals Home with Crutches for IPL 2025
💗➡️🏡 pic.twitter.com/kdmckJn4bz
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 13, 2025
आपको बताते चलें कि राहुल द्रविड़ को अपने गृह नगर में अभ्यास के दौरान पैर में चोट लग गई थी। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें फ्रैक्चर हुआ है, जिसके कारण डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। हालांकि इस चोट के बावजूद, द्रविड़ ने अपने पेशेवर दायित्वों को सर्वोपरि रखते हुए राजस्थान की यात्रा की। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) राजस्थान में अपनी टीम की तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं। उनके इस समर्पण का असर टीम पर भी साफ दिख रहा है। युवा खिलाड़ी उनके मार्गदर्शन में आत्मविश्वास से अभ्यास कर रहे हैं। चोट के बावजूद टीम के बीच उनकी उपस्थिति से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा है।
Rahul Dravid आईपीएल 2025 के लिए टीम की तैयारियों पर देंगे विशेष ध्यान
Tough decisions and a full squad to build. Well, it all boils down to What It Takes To Win.
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 12, 2025
Releasing ➡️ March 13 at 6 PM on https://t.co/ClSzXbOcV7 pic.twitter.com/9DZiIs1qAB
आईपीएल (IPL) 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम इस बार खिताब जीतने के मजबूत दावेदारों में शामिल है। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) इस बात को भली-भांति समझते हैं और यही कारण है कि उन्होंने अपनी शारीरिक परेशानी को नजरअंदाज कर टीम को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया। द्रविड़ ने खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर ध्यान देते हुए अभ्यास सत्र के दौरान आवश्यक सुधारों पर जोर दिया। उनकी गहरी क्रिकेट समझ और रणनीतिक सोच टीम के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रही है। राहुल द्रविड़ के सुझावों पर बल्लेबाज अपनी तकनीक में सुधार कर रहे हैं, जबकि गेंदबाज नई योजनाओं के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।
फैंस ने की Rahul Dravid के जज्बे की सराहना
गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के इस समर्पण की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। फैंस का मानना है कि द्रविड़ का यह समर्पण उनके 'दी वॉल' वाले व्यक्तित्व को दर्शाता है। द्रविड़ का यह समर्पण केवल खिलाड़ियों के लिए ही नहीं, बल्कि युवा क्रिकेटर्स के लिए भी प्रेरणादायक है। उनके इस जज्बे ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि राहुल द्रविड़ न केवल एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं, बल्कि एक सच्चे लीडर और रोल मॉडल भी हैं। आईपीएल (IPL) 2025 में राजस्थान (Rajasthan Royals) की टीम के प्रदर्शन पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं, और क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि द्रविड़ का यह समर्पण टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगा।
READ MORE HERE :
2027 विश्व कप खेलेंगे Rohit Sharma, फिट रहने के लिए हिटमैन लेंगे स्पेशल ट्रेनिंग, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
ICC Ranking Updates: रोहित शर्मा ने विराट कोहली को भी पछाड़ा, गिल बादशाहत पर लटकी तलवार!
Virender Sehwag ने चैंपियन Rohit Sharma की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?
MS Dhoni ने आईपीएल 2025 को लेकर संभाला मोर्चा, नेट्स में युवाओं को दिया मास्टरक्लास, देखें वीडियो
GAUTAM GAMBHIR की अगली ट्रॉफी पर अटकी नजरें, TEAM INDIA के लिए बलिदान करेंगे अपनी आईपीएल छुट्टी
Champions Trophy के बाद अब पाकिस्तान में कौनसा आईसीसी टूर्नामेंट खेला जाएगा? कितने टीमें लेंगी भाग?