'मुझे नहीं लगा कि हम वर्ल्ड कप जीत पाएँगे...', Rahul Dravid ने टी-20 विश्व कप में जीत को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

Rahul Dravid की कोचिंग में टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत दर्ज की। अब द्रविड़ ने बताया है कि जब 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे तो उन्हें भी भरोसा नहीं था भारत वर्ल्ड कप अपने नाम कर सकेगा। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
New Update
Rahul Dravid

Rahul Dravid

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Rahul Dravid: भारीतय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में राहुल द्रविड़ की कोचिंग में विश्व कप अपने नाम किया था। टीम इंडिया ने उस विश्व कप में एक ऐसा कारनाम किया था, जिम पर किसी को भी भरोसा नहीं हुआ। दरअसल, इस मैच में साउथ अफ्रीका को 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे और भारत ने ऐसी परिस्थिति में भी जीत हासिल की थी।

इस फाइनल मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी अंत में काफी निराश दिखे थे। हालाँकि, भारत के गेंदबाजों ने टीम इंडिया की वापसी कराई और अंत में भारत ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की। अब द्रविड़ ने भी खुलासा किया है कि एक समय पर उन्हें भी भरोसा नहीं हुआ था कि टीम इंडिया अब यहाँ से विश्व कप अपने नाम कर सकती है।

Rahul Dravid की बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने 

राहुल ने फाइनल मुकाबले को लेकर बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है। द्रविड़ ने कहा कि "जब फाइनल मैच में एक समय पर साउथ अफ्रीका को 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे, तो किसी ने नहीं सोचा होगा कि हम इस विश्व कप को जीत पाएंगे। इस वर्ल्ड कप को जीतना बहुत ही मुश्किल था लेकिन भारीतय टीम ने हार नहीं मानी।

इसी वजह से मैं सभी लोगों से अपील करता हूँ कि आप अपने जीवन में कभी भी हार नहीं मानें और अंत तक लड़ें। हम उस टूर्नामेंट को जीतने के बाद बहुत ही अधिक खुश थे।" बता दें कि एक समय पर सभी ने मान लिया था कि भारत अब इस वर्ल्ड कप को अपने नाम नहीं कर सकता है लेकिन अंत में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने यह कारनामा कर दिखाया था।

एक फैंस ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में भी सभी लोग यह मान चुके थे कि टीम इंडिया इस विश्व कप में जीत हासिल नहीं कर पाएगी। हालाँकि, हार्दिक पांड्या ने हेनरिक क्लासेन को ऑउट किया और इसी के साथ मैच का पूरा पासा पलट गया और भारत ने इस मैच को 7 रनों से अपने नाम कर लिया था।

 

READ MORE HERE:

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद Gautam Gambhir पर गिरेगी गाज! कोच के पद से BCCI कर सकती है छुट्टी

Sanju Samson ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाकर MS Dhoni के कभी नहीं टूटने वाले रिकॉर्ड को तोड़ा

'मुझे पता ही नहीं ....' पहले टी20 मैच में जीत के बाद ये क्या बोल गए कप्तान Suryakumar Yadav, फैंस भी हुए हैरान

2025 में पिता बनेंगे KL Rahul, पत्नी Athiya Shetty ने अपनी प्रेग्नेंसी का किया ऐलान

Latest Stories