आपको बता दें कि भारत के पूर्व क्रिकेटर और हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) की महाराजा टी20 ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण में मैसूर वॉरियर्स के लिए खेल रहे हैं. महाराजा ट्रॉफी में उन्होंने अब तक दो मैच खेलें हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि दोनों मैचों में उनका प्रदर्शन कैसा रहा?
महाराजा टी20 ट्रॉफी समित द्रविड़ का प्रदर्शन
राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ के डेब्यू यानी पहले मैच की बात करें तो उन्होंने 15 अगस्त को शिवमोगा लायंस के खिलाफ एक चौके की मदद से केवल 7 रन (9 गेंदों में) रन बनाए और आउट हो गए. हालांकि, अच्छी बात ये रही कि उनकी टीम मैसूर वॉरियर्स को इस मैच में जीत मिल गई. इसके बाद समित ने अपना दूसरा मैच 16 अगस्त को बेंगलुरु ब्लास्टर्स के खिलाफ खेला, जहां वो फिर 7 रन (7 गेंदों में) बनाकर आउट हो गए. हालांकि अपनी इस छोटी-सी पारी के दौरान उन्होंने एक शानदार छक्का जड़ा और दर्शकों को चकित कर दिया. उनका शॉट देखकर कॉमेंटेटर्स भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके. लेकिन इस मुकाबले में उनकी टीम मैसूर वॉरियर्स को हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में हम कह सकते हैं कि अब तक समित द्रविड़ बल्ले से कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. और उनकी टीम मैसूर वॉरियर्स वर्तमान में अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. शेड्यूल के मुताबिक, अब वे 18 अगस्त को गुलबर्गा मिस्टिक्स से भिड़ेंगे.
उल्लेखनीय है कि 18 वर्षीय ऑलराउंडर समित द्रविड़ को महाराजा टी20 ट्रॉफी नीलामी में मैसूर वॉरियर्स ने उनके बेस प्राइस 50,000 रुपए में खरीदा था. हालांकि, यह उनके करियर की शुरुआत मात्र है और इस युवा क्रिकेटर को अभी लंबा सफर तय करना है.
READ MORE HERE: