Rahul Dravid बनेंगे राजस्थान रॉयल्स के कोच, संगकारा की छुट्टी?

Rahul Dravid: आईपीएल 2025 से पहले राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बन सकते है। कुमार संगकारा इंग्लैंड टीम के वाइट बॉल कोच बनाए जा सकते है। (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
sangkara

Rahul Dravid Sangakkara

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के कोच नियुक्त किए जा सकते है। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने 2000 के बाद पहली बार 2024 में टी20 विश्वकप का खिताब जीता था। आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स में ये बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

आईपीएल 2025 में अगर राहुल द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स हेड कोच बनाती है तो कुमार संगकारा को हेड कोच की पोजीशन को छोड़ना पड़ सकता है। कुमार संगकारा 2021 से ही राजस्थान के हेड कोच है और उनके नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स ने 2022 का फाइनल खेला था, हालाँकि वो फाइनल मुकाबला गुजारत टाइटनस से हार गए थे।

 

Rahul Dravid:  होगी राजस्थान में वापसी?

राहुल द्रविड़ पहले भी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल चुके है वही उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की कोचिंग भी की है। इस बार उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है और राजस्थान रॉयल्स भी दुसरा खिताब जीतने का प्रयास कर सकती है।

क्रिकबाज़ के एक रिपोर्ट के हिसाब से मैथ्यू पॉट के हेड कोच के पड़ से इस्तीफा देने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड कुमार संगकारा को इंग्लैंड की वाइट बॉल टीम का हेड कोच बना सकती है। इसी कारण राहुल द्रविड़ वापिस से राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बन सकते है।  

Rahul Dravid का शानदार रिकॉर्ड:

राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी कोचिंग में भारत ने टी20 विश्वकप का खिताब को जीता ही वही बाकी बड़े टूर्नामेंट में भी भारत का प्रदर्शन कमाल का था। इसके अलावा भारतीय टीम ने द्विपक्षीय सीरीज में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था। इसी कारण राहुल द्रविड़ के वापिस आने से राजस्थान रॉयल्स की टीम को पहले से ही काफी संतुलित है वो और मजबूत बन जायेगी। 

READ MORE HERE: 

 

Indian Hockey: भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास, पेरिस ओलिंपिक 2024 में जीता कांस्य पदक

Neeraj Chopra ने रचा इतिहास, ओलंपिक में जीता सिल्वर पदक, पाकिस्तान के नाम रहा गोल्ड मेडल

Aman Sehrawat ने रेसलिंग में किया कमाल, सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफाई

Vinesh Phogat ने अपने शानदार करियर में जीते अनगिनत मेडल, ये यही लिस्ट

Latest Stories