टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच (Test Match) में बारिश की रुकावट के कारण मैच के आखिरी दिन एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी, जिससे इस मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकल सका और ये मैच ड्रॉ हो गया। जबकि इससे पहले मैच के चौथे दिन टीम इंडिया (Team India) ने मैच पर अपना शिकंजा कस लिया था और वो जीत की ओर अग्रसर थी। इस मैच में मोहम्म्द सिराज (Mohd Siraj) को मैन ऑफ द मैच चुन गया।
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023 का शेड्यूल आया सामने, इस दिन होगी India-Pakistan भिड़ंत
भारत का क्लीन स्वीप का सपना अधूरा रह गया
टेस्ट सीरिज के पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिडाड के क्वीन्स पार्क ओवल में खेले गए दूसरे टेस्ट में बारिश के खलल के कारण अंतिम दिन एक भी गेंद नहीं फेंकीं जा सकी। जिससे टीम इंडिया के सीरीज को क्लीन स्वीप करने के अरमानों पर भी बारिश ने पानी फेर दिया। हालांकि टीम इंडिया ने सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली।
ये भी पढ़ें: Team India के South Africa Tour का Full Schedule आया, Jay Shah ने बताया पूरा शेड्यूल
मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 8 विकेट चाहिए थे, जबकि कैरेबियन टीम को 289 रन बनाने थे। इस मैच में टीम इंडिया के जीतने की संभावना नजर आ रही थी, लेकिन बारिश ने उसका सपना तोड़ दिया। मैच के चौथे दिन के खेल की समाप्ति पर वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए थे।
ये भी पढ़ें: Team India से बाहर होने पर छलका Prithvi Shaw का दर्द, कहा 'मेरा कोई दोस्त नहीं है'
टीम इंडिया को WTC साइकिल में नुकसान हुआ
वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टीम इंडिया की ये लगातार नौंवी सीरीज जीत है। इस मैच के ड्रॉ रहने के कारण दोनों टीमों को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में 4-4 अंक मिले। केवल 4 अंक मिलना टीम इंडिया के लिए एक झटका है, क्योंकि उसे इस मैच में भी 12 अंकों की उम्मीद थी। इस परिणाम के कारण टीम इंडिया अब विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की रेस में टॉप से दूसरे नंबर पर चली गई है।
ये भी पढ़ें: Hanuma Vihari ने नहीं छोड़ी है वापसी की आस, कहा Rahane कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं
फिर बनी बारिश खलनायक
इस मैच में बारिश खलनायक बन कर सामने आई। लगातार दूसरे दिन बारिश के कारण ऐसा हुआ जब कोई टीम मैच जीतते-जीतते रह गई हो। इससे पहले इंग्लैंड को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को बारिश के कारण जीतने वाली स्थिति से ड्रॉ पर संतोष करना पड़ा है। बारिश ने उसके सीरीज जीतने के अरमानों पर भी पानी फेर दिया।