इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच जारी द एशेज (The Ashes 2023) के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपने कल के स्कोर 5 विकेट पर 311 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन आज बारिश के कारण ज्यादा देर मैच नहीं हो सका।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 386 रनों पर सिमट गई और वो पहली पारी में बढ़त लेने से चूक गई। दूसरी पारी में जब इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए तो फिर बारिश ने मैच में खलल डाल दिया। बारिश नहीं रुकने के कारण आखिरकार इसी स्कोर पर दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा करनी पड़ी।
ये भी पढ़ेंः Rohit Sharma को मिला Graeme Smith का साथ, दिया खराब फॉर्म से उबरने का गुरुमंत्र
ऑस्ट्रेलिया की पारी सिमटी
कंगारू टीम अपने कल के स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 311 रन से आगे खेलने उतरी। ऑस्ट्रेलियाई टीम कल खेल की समाप्ति के समय पर इंग्लैंड के स्कोर से मात्र 82 रन पीछे थी, उसके हाथ में 5 विकेट बाकी थे। इसलिए उसके पास पहली पारी में लीड लेने का अच्छा मौका भी था, लेकिन वो जल्द ही ऑल आउट हो गई और बढ़त लेने से चूक गई।
आज सुबह के खेल में ही ऑस्ट्रेलिया की पारी 386 रनों पर सिमट कर रह गई। कल के नाबाद बल्लेबाजों ख्वाजा 126 रन और कैरी 52 रन ने अपने कल के स्कोर से मैच को आगे बढ़ाया। कैरी आज आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे, जिन्हें आउट कर जेम्स एंडरसन ने ओस्ट्रेलिया को आज का पहला झटका दिया।
ये भी पढ़ेंः WC 2023: Najam Sethi ने लिया यू टर्न, कहा Pakistan का आना अभी तय नहीं
इंग्लैंड को मिली बढ़त
कैरी ने आउट होने से पहले 66 रन बनाए, उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 338 रन था। इसके बाद कप्तान कमिन्स ने उस्मान ख्वाजा का साथ देते हुए साझेदारी बनानी शुरू की, लेकिन दोनों ऑस्ट्रेलिया को बढ़त दिला पाते, उससे पहले ही ख्वाजा आउट हो गए। उन्हें रॉबिन्सन ने 141 रनों पर चलता किया। उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट पर 372 रन था।
इसके बाद कंगारुओं के बाकी के 3 विकेट भी जल्दी-जल्दी गिर गए और केवल कामिन्स ही 36 रनों की पारी खेल सके। बाकी बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर सके। पूरी टीम 386 रनों पर ऑल आउट हो गई और इंग्लैंड को 7 रनों की लीड मिल गई। इंग्लैंड की ओर से ब्रॉड और रॉबिन्सन को 3-3 विकेट मिले, जबकि मोईन ने 2 विकेट हासिल किए, वहीं 1-1 विकेट एंडरसन और स्टोक्स के हिस्से आया।
ये भी पढ़ेंः WC 2023: 'न तो ये पिच आग उगलती है और ना ही भूतिया है', PCB पर भड़के Shahid Afridi
अंग्रेजों को भी लगे शुरुआती झटके
दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में ही पैवेलियन लौट गए। पहली पारी में फिफ्टी लगाने वाले क्रोली आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे, उन्हें 7 के स्कोर पर बोलेंड ने अपना शिकार बनाया। तब इंग्लैंड का स्कोर 27 रन था।
इसी स्कोर पर इंग्लैंड को दूसरा झटका भी लग गया, जब दूसरे सलामी बल्लेबाज बेन डकेट भी आउट हो गए। उन्हें 19 रन के स्कोर पर कामिन्स ने चलता किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जो रूट और ओली पोप अपना खाता खोल पाते, बारिश आ गई। इसके बाद पूरे दिन बारिश ने मैच नहीं होने दिया। अंततः 2 विकेट पर 28 रन के स्कोर पर ही खेल को समाप्त घोषित करना पड़ा।