Child Labouring Allegations On Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत अच्छी तरह से नहीं हुई। टीम ने शुरुआती दो मुकाबलों में हार का सामना किया है। अब खराब शुरुआत वाली राजस्थान पर लोग 'बाल मजदूरी' का आरोप लगाते हुए दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर राजस्थान को लेकर सवाल तेजी से खड़ा हो रहा है। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
Rajasthan Royals पर लगा 'बाल मजदूरी' का आरोप
दरअसल टीम के सबसे युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को अब तक आईपीएल डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। वैभव तीन दिन पहले ही 14 साल के हुए हैं। मेगा ऑक्शन के वक्त वह उनकी उम्र 13 साल की थी।
वैभव टीम का हिस्सा जरूर है, लेकिन अब तक खेले जा चुके दो मैचों में उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया है। प्लेइंग इलेवन में शामिल ना होने के कारण वैभव बाकी खिलाड़ियों की तरह मैदान पर ड्रिंक्स लेकर जा रहे हैं, जिसको देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने मजाकिया अंदाज में 'बाल मजदूरी' का आरोप लगाया।
13 years old Vaibhav Suryavanshi carrying drinks for RR. Isn't it child labouring ? pic.twitter.com/YjBmJgv7Y7
— Vijay (@veejuparmar) March 29, 2025
फैंस ने लिए मजे (Rajasthan Royals)
सोशल मीडिया पर लोगों ने वैभव की तस्वीर साझा की, जिसमें वह ड्रिंक्स पकड़े हुए दिख रहे हैं। इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा गया, "13 साल का वैभव सूर्यवंशी राजस्थान रॉयल्स के लिए ड्रिंक्स ले जा रहा है। क्या यह बाल मजदूरी नहीं है?" इसी तरह लोगों ने वैभव पर मजाकिया अंदाज में तमाम रिएक्शन दिए। यहां देखें रिएक्शन...
Case karna chahie mere hisab se
— Phunsuk Wangdu (@Phunsukwangduji) March 29, 2025
If so playing cricket and earning itself becomes child labour 🤣
— RedBloodHood (@redbloodhood) March 30, 2025
1.5 crore me child labour allowed h
— Yash Khandelwal (@yashk1140) March 29, 2025
its nothing new for Rajasthan bro.. ye to kuch b naii ..baki aur kuch bolunga to ....vivad
— 𝕂𝕠𝕙𝕝𝕚𝕊𝕥𝕒𝕟 🇮🇳 (@bholistan) March 29, 2025
Rajasthan Royals ने वैभव पर लगाई बड़ी बोली
गौरतलब है कि वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 1.1 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। इसके साथ वैभव आईपीएल में बिकने वाले सबसे युवा करोड़पति खिलाड़ी बन गए थे। बताते चलें कि वैभव बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। अब तक वैभव 5 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेल चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि उनका आईपीएल डेब्यू कब होता है।
Read more:
DC vs SRH: जेक फ्रेजर मैकगर्क ने लपका बाउंड्री पर हैरतअंगेज कैच, फैंस रह गए दंग