GT vs RR, Shimron Hetmyer, Dhruv Jurel: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को आईपीएल 2023 का 23वां मुकाबला खेला गया। गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (Gujarat Titans vs Rajasthan Royals) के बीच खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए GT ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 177 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम ने आखिरी ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए और 3 विकेट से मुकाबले को जीत लिया।
नहीं चला बटलर का बल्ला
178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत खराब रही। दूसरे ही ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने RR को पहला झटका दिया। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 7 गेंद पर 1 रन बनाया। गिल ने उनका कैच लपका। तीसरे ओवर में राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा। जोस बटलर (Jos Buttler) खाता तक नहीं खोल सके। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने उन्हें बोल्ड किया। बटलर ने 5 गेंदों का सामना किया।
पराग ने बनाए मात्र 7 रन
इसके बाद देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) और कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के बीच तीसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हुई। 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर RR का तीसरा विकेट गिरा। पडिक्कल ने 25 गेंदों पर 26 रन की धीमी पारी खेली। राशिद खान (Rashid Khan) ने उन्हें मोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। राशिद यहीं नहीं रुके और 11वें ओवर में उन्होंने राजस्थान को एक और झटका दिया। तीसरी गेंद पर उन्होंने रियान पराग (Riyan Parag) को मिलर के हाथों कैच आउट कराया। पराग ने 7 गेंद पर 5 रन बनाए।
संजू ने लगाई फिफ्टी
इसके बाद कप्तान संजू ने हेटमायर के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 59 रन जोड़े। 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर इम्पैक्ट प्लेयर नूर अहमद (Noor Ahmad) ने राजस्थान को बहुत बड़ा झटका दिया। उन्होंने RR के कप्तान संजू सैमसन को पवेलियन भेजा। संजू ने 32 गेंदों पर 60 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए। छठे विकेट के लिए हेटमायर और ध्रुव जुरैल ने 47 रन जोड़े। दोनों ही बल्लेबाज राजस्थान को तेजी से जीत के करीब ले जा रहे थे।
हेटमायर का विजयी छक्का
19वें ओवर की दूसरी गेंद पर शमी ने राजस्थान को एक और झटका दिया। जुरैल ने 10 गेंदों पर 18 रन बनाए। इसी ओवर में शमी ने एक और विकेट चटकाया। 5वी गेंद पर उन्होंने अश्विन को राहुल तेवतिया के हाथों कैच आउट कराया। अश्विन ने 3 गेंदों पर 10 रन बनाकर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। अब आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे। हेटमायर ने सिक्स जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी। वह 26 गेंदों पर 56 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें: GT vs RR: जीत की हैट्रिक लगा सकती है राजस्थान, गुजरात ने दिया 178 रन का टारगेट
ये भी पढ़ें: MI vs KKR: कप्तानी मिलते ही चला सूर्या का बल्ला, मुंबई ने घर पर कोलकाता को दी पटखनी